मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक कांस्टेबल को एक सांप ने काट लिया जिसके बाद अस्पताल में कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, रात 9 बजे घोड़े के अस्तबल में एक कोबरा सांप के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद इंदौर में फर्स्ट बटालियन में पदस्थ आरक्षक संतोष चौधरी (47) अस्तबल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने खिड़की खोली और सांप को पकड़ लिया लेकिन इसी दौरान सांप ने कांस्टेबल के हाथ में काट लिया. संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि कांस्टेबल ने बिनी किसी उपकरण की सहायता के ही हाथों से ही कोबरा को पकड़ा था. वीडियो में आप कांस्टेबल को सांप के साथ पोज देते हुए भी देख सकते हैं. पोज देने समय ही कोबरा ने कांस्टेबल संतोष को काट लिया था.
पहले भी किया है सांपों का रेस्क्यू
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के ही रहने वाले संतोष चौधरी फर्स्ट बटालियन में पिछले 17 सालों से तैनात थे. कांस्टेबल संतोष चौधरी पहले भी कई सांपों का रेस्कयू कर चुके हैं. इसी के चलते अधिकारियों ने उन्हें कोबरा को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया था लेकिन इस बार इस काम ने संतोष की जान ले ली.
अधिकारी भी पहुंचे अस्पताल
जानकारी के अनुसार, संतोष चौधरी के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा-बेटी हैं. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे. सांप का रेस्क्यू करने के कुछ देर बाद जब उनकी तबियत बिगड़ने लगी तब उनके साथी स्वामी प्रसाद साहू ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब कर संतोष के शहर में जहर फैल चुका था और उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- ‘पंडालों में एंट्री गेट पर गोमूत्र रखें’, धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान, हज और मुस्लिमों पर भी खुलकर बोले
बिना किसी उपकरण के कर रहे थे सांप का रेस्कयू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संतोष चौधरी ने किसी तरह के गल्व्स नहीं पहन रखे थे. उन्होंने सीधे हाथों से ही कोबरा को रेस्क्यू करना शुरु कर दिया था. जिसके कारण सांप ने उन्हें काटा और उनकी मौत हो गई.