इदरीस मोहम्मद, पन्ना
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रविवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया। इस दौरान अजयगढ़ कस्बे में बस स्टैंड से चंद कदमों की दूरी पर एवं नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे स्थित प्राचीन हजूरी तालाब की जमीन पर दर्जनभर से अधिक लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर लिया गया था। अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए थे। अतिक्रमणकारियों को कई बार अधिकारियों ने व्यक्तिगत तौर पर भी समझाया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
103 अतिक्रमण किए गए थे चिह्नित
इसके बाद नगर परिषद राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रविवार को शुरू की थी। जानकारी के अनुसार यहां 103 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। कार्रवाई के दौरान पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा, लेकिन बिना सुरक्षा इंतजाम के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर लोगों ने सवाल भी उठाए। इस दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद के भाई रमेश गुप्ता लोहे वाले के दोमंजिला मकान को लापरवाही से गिराया गया। यह मकान अचानक भरभराकर गिर गया।
पन्ना में एकदम गिरा मकान pic.twitter.com/smw82PFeqt
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) April 27, 2025
---विज्ञापन---
कार्रवाई सवालों के घेरे में
अचानक मकान गिरने से यह खड़े सैकड़ों लोगों में भगदड़ मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से कोई भी घटना घट सकती थी। कार्रवाई सवालों के घेरे में है। मकान गिरने से लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे। फिलहाल दोनों जेसीबी मशीन खराब होने से 2 दिन के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया है। 103 में से आधे अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:फतेहपुर में 18 साल के देवर संग भागी भाभी, 3 बच्चों को भी ले गई साथ; पति ने सुनाई ये आपबीती