MP Politics: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टिकट के दावेदार सक्रिए हो गए हैं। हाल ही में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे कि टिकट देने का काम केवल कमलनाथ के सर्वे से होगा। उनके इसी बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है।
सर्वे और सर्वे सर्वा दोनों चीजें हैं
दरअसल, जब दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘ सर्वे और सर्वे सर्वा दोनों चीजें हैं, क्योंकि दिग्विजय सिंह कार्यालय का उद्घाटन करके टिकट बांटते हैं और फिर बाद में कहते हैं कि कमलनाथ का सर्वे ही सर्वे सर्वा है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की अंदरुनी कलह सबके सामने आ रही है।’
वहीं कमलनाथ के बीजेपी विधायकों के उनके संपर्क में होने के दावे पर भी नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ जब सरकार में तब भी कहते थे कि बीजेपी के विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन वह अपनी ही सरकार खो बैठे थे। ऐसा ना हो यह कहते-कहते कांग्रेस के विधायक ही चले जाएं।’
एक दूसरे को टारगेट कर रहे
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को राहुल गांधी के पीए का फेक कॉल आने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘ मध्यप्रदेश कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। कमलनाथ के घोटाले वाले पोस्टर लगा रहा हैं, तो कोई नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को राहुल गांधी का पीए बनकर फेक कॉल कर रहा है। यानि कांग्रेस के नेता अपने ही नेताओं को टारगेट करने में लगे हैं। जिससे कांग्रेस की स्थिति समझी जा सकती है ‘
दिग्विजय सिंह ने किया था सर्वे का टिकट
खास बात यह है कि दिग्विजय सिंह ने एक सभा में कहा था कि चुनावी साल में कांग्रेस में टिकट के कई दावेदार हो गए हैं। लेकिन ऐसा सही नहीं है। टिकट कमलनाथ के सर्वे के आधार पर ही मिलेगा। जिसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।