MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार हुई बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। एमपी में लगातार हुई बारिश के बाद ज्यादातर जिलों में तापमान तेजी से नीचे गिरा, जिससे कई जिलों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। वहीं आज भी मौसम विभाग कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा कोल्ड वेव यानी सर्द हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
फरवरी में फिर बढ़ेगी ठंड
मध्य प्रदेश में बारिश के बाद अब मौसम जैसे ही साफ होता जा रहा है, वैसे-वैसे ठंड का असर बढ़ने लगा है। ठंडी हवाओं ने मौसम का खेल बिगाड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 और 2 फरवरी को तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई गई है। जिससे यहां ठंड और बढ़ सकती है।
और पढ़िए –Rajasthan Weather Update: राजस्थान मेें फसलों पर फिर पड़ी मौसम की मार, राहत के इंतजार में अन्नदाता
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों के साथ विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।
तापमान में गिरावट
वहीं ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। फिलहाल अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, लेकिन जैसे-जैसे मौसम साफ होगा प्रदेश के तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, जबकि लगातार हो रही बारिश की वजह कई किसानों को खुशी है तो कई किसान परेशान भी है, क्योंकि जिलों में ओले गिरने से फसले पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड होने की उम्मीद जताई है।