MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से उठापठक का दौर जारी है। प्रदेश में फरवरी का आधा महीना बीतने को है, लेकिन अभी भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। जबकि अब दोपहर में धूप भी चुभने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। जल्द ही मौसम में बदलाव हो सकता है।
और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों में बर्फबारी से गिरेगा तापमान
अगले हफ्ते से होगी गर्मी की शुरुआत
मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते से हल्की गर्मी की शुरुआत हो जाएगी। क्योंकि फरवरी का आखिरी हफ्ता सबसे ज्यादा तपता है। लेकिन इस साल अभी तक फरवरी में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी है। जिससे लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। 19 फरवरी से तपिश बढ़ सकती है। इस बार फरवरी में पारा 36 डिग्री तक जा सकता है, जिसके बाद अच्छी गर्मी का एहसास होने लगेगा।
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी
हालांकि अभी प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त अच्छी खासी ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिससे सुबह और शाम के वक्त ठंड भी लग रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि हवा का रुख भी बदलकर पश्चिमी एवं उत्तर- पश्चिमी हो गया है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के कारण रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई। रविवार से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है। क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है।
और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, फिर बढ़ेगी हल्की ठंड
फिलहाल कई जिलों में तापमान 10 से 15 डिग्री तक बना हुआ है। जिससे ठंड ज्यादा तो नहीं पड़ रही, लेकिन ठंड का असर कम भी नहीं हुआ है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि पहाड़ों की तरफ से आने वाली सर्द हवाओं में जैसे ही कमी आएगी वैसे ही तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। जिसके बाद ठंड का असर पूरी तरह से कम हो जाएगा और गर्मी का दौर शुरू होगा।
और पढ़िए – मौसम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें