---विज्ञापन---

BJP में शामिल हुए VHP नेता राजेश तिवारी, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनावी जमावट में जुटी है। विश्व हिंदू परिषद का बड़ा चेहरा माने जाने वाले नेता राजेश तिवारी सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजेश तिवारी हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। समर्थकों के साथ […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 10, 2023 13:38
Share :
rajesh tiwari joins bjp
rajesh tiwari joins bjp

MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनावी जमावट में जुटी है। विश्व हिंदू परिषद का बड़ा चेहरा माने जाने वाले नेता राजेश तिवारी सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजेश तिवारी हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माने जाते हैं।

समर्थकों के साथ पहुंचे भोपाल

राजेश तिवारी विदिशा जिले के गंजबासौदा से आते हैं। जहां आज वह सुबह अपने समर्थकों के साथ एक बड़ा काफिला लेकर राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बता दें कि राजेश तिवारी को संघ में करीब 30 साल तक नगर तहसील जिला और विभाग कार्यवाह के पद पर रहने का अनुभव है। बताया जा रहा है कि वह 2023 और 2024 चुनाव में बड़े हिंदुत्व चेहरे को लेकर बीजेपी में काम करेंगे। राजेश तिवारी के बीजेपी में आने से पार्टी को मध्य भारत अंचल में भी मजबूती मिलेगी।

---विज्ञापन---

सीएम शिवराज बोले- भारी बहुमत से जीतना है

सीएम शिवराज ने राजेश तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि ‘आज कई कार्यक्रम है,लाड़ली बहनों के लिए आज बड़ा कार्यक्रम है, बहनों के लिए 10 तारीख बहुत सौभाग्यशाली हो गई है। आज सावन का पहल सोमवार है, आज इस दिन शुभ प्रवेश राजेश तिवारी जी का हुआ है। उनका लंबा सामाजिक जीवन है, उन्होंने एक अलग पहचान स्थापित की है। उनके संगठन कौशल का लाभ बीजेपी को जरूर मिलेगा। देश को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है, आपने बिलकुल सही फैसला किया है आपका स्वागत , आपको देख कर अच्छा लग रहा है। सब पार्टी के काम में जुट जाओ। भारी बहुमत से जीतना है।’

चुनाव पर फोकस

बीजेपी मध्य प्रदेश में लगातार चुनाव पर फोकस कर रही है। पार्टी में अब तक कई बड़े चेहरे शामिल हो चुके हैं। हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि राजेश तिवारी आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 10, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें