MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति के लिहाज से प्रदेश में 16 मई की तारीख अहम साबित होने वाली है। क्योंकि इस दिन जयस का युवा स्थापना दिवस आयोजित होगा। बता दें कि जय आदिवासी युवा संगठन जयस ने मध्य प्रदेश की 80 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में इस तारीख कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।
इंदौर में होगा आदिवासी युवा आयोजन
आदिवासियों के लिए सोशल मीडिया पर देश का सबसे बड़ा आंदोलन छेड़ने वाले जायस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल अलावा ने बताया कि जयस पार्टी के स्थापना की स्थापना को 16 मई को 10 साल पूरे होने पर इंदौर में आदिवासी युवाओं के साथ एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के साथ-साथ देशभर से आदिवासी युवा शामिल होंगे।
2023 के लिए बनेगी रणनीति
जायस का 10 वा स्थापना दिवस होगा इंदौर में आयोजित , मध्यप्रदेश के 3000 से ज्यादा आदिवासी युवा स्थापना दिवस में होंगे शामिल , स्थापना दिवस पर 2023 की विधानसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद , मध्य प्रदेश में 80 सीटों पर जायस लड़ेगा चुनाव , जायस ना कांग्रेस के साथ ही ना बीजेपी के आप हवाओं का दौर है जारी बोले विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा , 2023 में सीटे जीतने के बाद करेंगे तय किसके साथ करना है गठबंधन ,
किसके साथ होगा गठबंधन बीजेपी या कांग्रेस
आदिवासी युवा संगठन जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा ने बताया कि 2023 के चुनाव को लेकर भी आदिवासी युवाओं के साथ चर्चा की जाएगी, मध्य प्रदेश की 80 सीटों पर जायस चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। चुनाव लड़ने के बाद तय करेंगे कि बीजेपी के साथ गठबंधन करते हैं या फिर कांग्रेस के साथ। लेकिन दबी जुबान में हीरालाल अलावा कहते नजर आए कि उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा वीर नजर आते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ घोषणाओं को पूरा करने वाला है।
हीरालाल अलावा के इस बयान से तो साफ जाहिर होता है कि जयस कांग्रेस को अपना समर्थन दे सकता है, बता दें कि 2018 की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी जयस मध्य प्रदेश में अहम रोल निभाती हुई नजर आ सकती है।