MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दलबदल का दौर भी जारी है। बीएसपी की एक पूर्व विधायक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव में उन्हें टिकट भी दिया जा सकता है।
शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल
दरअसल, रीवा जिले की मनगवां सीट से बीएसपी विधायक रही शीला त्यागी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आज उन्होंने भोपाल पहुंचकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी। जिसके बाद कमलनाथ के आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान विंध्य अंचल के कई बड़े कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
और पढ़िए – मध्य प्रदेश सरकार खरीदेगी गोबर और गोमूत्र, जल्द प्रस्ताव पर कैबिनेट में लग सकती है मुहर
कौन हैं शीला त्यागी
शीला त्यागी रीवा जिले की मनगवां सीट जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है, उससे 2013 में बसपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीती थी। वह 2013 से 18 तक मनगवां से BSP की विधायक थी। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब उन्होंने कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शीला त्यागी ने कमलनाथ के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है।
मिल सकता है टिकट
बताया जा रहा है कि कांग्रेस आगामी चुनाव में मनगवां सीट से शीला त्यागी को कांग्रेस का उम्मीदवार बना सकती है। क्योंकि यह सीट लंबे समय से कांग्रेस के पास नहीं रही है। 2003 से कांग्रेस लगातार यह सीट हार रही है। जबकि एक वक्त इस सीट पर कांग्रेस का अच्छा दबदबा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में पार्टी शीला त्यागी पर दांव लगा सकती है।
और पढ़िए – ‘अंबेडकर महाकुंभ’ में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM शिवराज से की बड़ी मांग, कांग्रेस पर साधा निशाना
विंध्य पर कांग्रेस का फोकस
दरअसल, साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का विंध्य पर फोकस बना हुआ है। क्योंकि पिछले चुनाव में कांग्रेस को विंध्य में ही सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था। पार्टी को अंचल की 31 में से केवल 5 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में कांग्रेस इस बार यहां कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।