---विज्ञापन---

‘अंबेडकर महाकुंभ’ में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM शिवराज से की बड़ी मांग, कांग्रेस पर साधा निशाना

Ambedkar Mahakumbh Gwalior: ग्वालियर में आज अंबेडकर महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज से बड़ी मांग की है। जबकि उन्होंने इशारों इशारों में कांग्रेस पर भी निशाना साधा। अंबेडकर धाम स्थापित करने की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 16, 2023 15:59
Share :
Ambedkar Mahakumbh Gwalior
Ambedkar Mahakumbh Gwalior

Ambedkar Mahakumbh Gwalior: ग्वालियर में आज अंबेडकर महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज से बड़ी मांग की है। जबकि उन्होंने इशारों इशारों में कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

अंबेडकर धाम स्थापित करने की मांग

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर धाम स्थापित करने की मांग की है। जिसके लिए उन्होंने सीएम शिवराज से ग्वालियर में अंबेडकर धाम स्थापित करने के लिए सरकारी जमीन की मांग की है, ताकि महू की तरह ग्वालियर में भी बाबा साहब का बड़ा स्मारक स्थपित हो।

---विज्ञापन---

बाबा साहब को सिर झुकाते हुए गर्व होता है

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘मराठा होने के नाते बाबा साहब के आगे सिर झुकाते हुए गर्व होंता है, शिवाजी के सेनापति महार समाज के होते थे, महदजी सिंधिया के लिए मैदान में लड़ने वाले सेनापति महार होते थे। गायकवाड़ ने अंबेडकर जी के साथ भाई की तरह काम किया था। इसलिए बाबा साहब अंबेडकर का धाम ग्वालियर में भी स्थापित होना चाहिए।’

भारत आज प्रगति की राह पर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘भारत आज आर्थिक प्रगति के रास्ते पर चल रहा है, PM मोदी के नेतृत्व में 2030 तक हम शिखर तक पहुंचेंगे। भारत की संस्क्रति दुनियाभर में फैल रही है। हमारे संत रविदास, वाल्मीकि, सन्त गाडगे जी की श्रेणी में बाबा साहब भी हैं। बाबा साहब भारत ही नहीं दुनियाभर में सम्मानीय है। बाबा साहब का जन्म MP में हुआ, हमे आजादी से जीने का अधिकार बाबा साहब ने दिया है, बाबा साहब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया। बाबा साहब ने अनुसूचित जाति की लड़ाई, संविधान दिया है। जिसके लिए हम उनके आभारी है।’

---विज्ञापन---

कांग्रेस पर साधा निशाना

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना भी साधा उन्होंने कहा कि ‘आज कई दल हैं जो चुनाव के समय दलितों को याद करते हैं, जिन लोगों ने पिछड़े वर्ग को कलंकित किया, लेकिन माफी नही मांगी। जवाहरलाल नेहरू बाबा साहब के खिलाफ प्रचार करने गए थे, इसका जवाब हमे कांग्रेस से लेना होगा। जब केंद्र में अटल जी की सरकार आई तब बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया।

जो लोग बाबा साहब के खिलाफ नफरत वाले बयान देते थे, उन्हें पद्म पुरस्कार दिए गए,2014 से पहले बाबा साहब को सम्मान नहीं मिला। मोदी सरकार आने के बाद संविधान दिवस मनाने की शुरुआत हुई, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की गई। बीजेपी ही बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 16, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें