मध्य प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 3 दिनों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन और तेज गर्मी होने की संभावना है। प्रदेश में पिछले सप्ताह में बारिश का दौर था, जो लगभग आधे से अधिक जिलों में जारी रहा। हालांकि, सोमवार से मौसम में बदलाव आया और फिर गर्मी शुरू हो गई।
मालवा में लू चलने के आसार
मौसम विभाग ने इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। इनमें खंडवा, रतलाम, उज्जैन, खरगोन और धार शामिल हैं। वहीं 27 मार्च गुरुवार को दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Daily Weather Report (English) Dtd 26/03/2025 pic.twitter.com/v5A2nf7yXS
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) March 26, 2025
---विज्ञापन---
मार्च से मई तक बनेगी हीट वेव की स्थिति
मार्च से मई तक 15 से 20 दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। अप्रैल और मई के महीनों में हीट वेव का असर ज्यादा देखा जा सकता है और गर्म हवाएं चल सकती हैं।
कैसा रहेगा गुरुवार और शुक्रवार को मौसम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, गुरुवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। शुक्रवार से दिन के तापमान में गिरावट होने लगेगी। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के कारण हवा का रुख बदल सकता है और इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने लगेगी।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 27-31 मार्च के बीच कैसा रहेगा मौसम, इन जिलों में बढ़ेगी गर्मी