---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP News: रामनवमी पर सीएम हाउस में कन्या पूजन, पत्नी के साथ सीएम शिवराज ने कन्याओं को कराया भोजन

भोपाल से विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्टः देशभर में आज रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ सीएम आवास में विधि विधान के साथ कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया। सीएम ने 9 कन्याओं को तिलक लगाया और उपहार भी […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 30, 2023 13:49
MP News

भोपाल से विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्टः देशभर में आज रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ सीएम आवास में विधि विधान के साथ कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया। सीएम ने 9 कन्याओं को तिलक लगाया और उपहार भी दिए। सीएम शिवराज पत्नी साधना के साथ कन्याओं को भोजन कराते दिखाई दिए।

सीएम ने दी शुभकामनाएं

सीएम ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी। आप सभी को रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! भगवान श्री राम की कृपा सब पर बनी रहे, हर घर में प्रेम, सौहार्द, मर्यादा और संस्कार के पुष्प पल्लवित हों, सबका जीवन सानंद व्यतीत हो, यही कामना करता हूं।

---विज्ञापन---

इस मौके पर सीएम ने कहा आज नवरात्रि का नौंवा दिन है और हम सिद्धिदात्री माता की पूजा कर रहे हैं। इसी के साथ आज हम कन्यापूजन भी करते हैं। बेटियां सशक्त हो, खूब पढ़ें और बढ़ें यही हमारा संकल्प है। मातृ शक्ति को बिना आगे बढ़ाए, बहन-बेटी के आगे बढ़े बिना देश नहीं बढ़ सकता।

First published on: Mar 30, 2023 01:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.