MP News: विपिन श्रीवास्तव। कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीता बीमार हो गई है, उसके इलाज के लिए भोपाल से एक मेडिकल की टीम पहुंची है, जहां चेकअप के बाद मादा चीता का इलाज किया जा रहा है और जल्द ठीक होने की संभावनाएं जताई जा रही है। बता दें कि मादा चीता की तबियत खराब होने की पुष्टि भी कूनो पार्क प्रबंधन ने कर दी है।
17 सिंतबर को कूनों लाए गए थे चीते
बता दें कि मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को यानि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देश को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को दिया था। इनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं। इन आठ चीतों को चार महीनों के क्वॉरेंटाइन पीरियड के दौरान छोटे बाड़े और बड़े बाड़े में रहकर कूनो के माहौल में ढाला गया था, जो अब पूरी तरह से फिट होकर शिकार भी कर रहे है।
इस वजह से बिगड़ी तबियत
मादा चीता शाशा की हालत को देखते हुए कूनो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भोपाल से उसके इलाज के लिए कूनो नेशनल पार्क भेजा गया है, जिन्होंने जांच के बाद उपचार भी शुरू कर दिया है, जांच में पता चला है कि डिहाईड्रेशन और किडनी की प्रोब्लम से पीड़ित है। विशेषज्ञों की टीम भी उसी पर काम कर रही है।
कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधक प्रकाश वर्मा का कहना है कि एक मादा चीता शाशा की तबियत खराब है। जो रूटीन टीम है उसके द्वारा बताया गया था की उसका पेट खाली है। तो उसके परीक्षण के लिए टीम बुलाई गई थी क्योंकि हमारे पास अभी मशीनें नहीं है, तो उसकी जांच में पता चला है कि। कोई हल्की किडनी में खराबी आई है। जिसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इसी महीने दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को भारत लाया जा सकता है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन चीतों को भी श्योपुर के कूनों नेशनल पॉर्क में ही रखा जाएगा। फिलहाल चीतों का कूनों में ध्यान रखा जा रहा है।