MP News: सीएम शिवराज ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से संवाद करते हुए उनके खाते में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर कर दी। इसके अलावा सीएम ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में CBSE बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप देने की योजना चालू की जाएगी।
196.60 करोड़ रुपए किए ट्रांसफर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को 196.60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। बता दें कि इस बार सरकार ने 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान किया था। जहां मध्य प्रदेश के 78641 स्टूडेंट्स को यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। इस दौरान सीएम शिवराज ने टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया।
अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी।
लैपटॉप देने वाली योजना एमपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड में भी लागू होगी: CM#MamaKeTechieYuva pic.twitter.com/dgliKlYhQ1
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 20, 2023
आज प्रदेश में 25 मेडिकल कॉलेज
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मध्य प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे। अब हमने मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 कर दी है ताकि बच्चों को डॉक्टर बनने का मौका मिल सके। मेरी बेटियों, पहले दूसरे गांव में 8वीं के बाद बेटियां पढ़ने नहीं जाती थीं, क्योंकि दूसरे गांव जाना हो तो मम्मी-पापा पैदल नहीं जाने देते थे। इसलिए जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने फैसला किया कि दूसरे गांव अगर बेटियां पढ़ने जाएंगी तो उन्हें साइकिल दी जाएगी। ताकि बेटियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।’
टॉपरों को मिलेगी स्कूटी
इस दौरान सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि ‘अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। जबकि लैपटॉप देने वाली योजना एमपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड में भी लागू होगी। बता दें कि अब तक प्रदेश में लैपटॉप योजना का लाभ केवल एमपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को दी जाती थी।