---विज्ञापन---

असम के CM को पसंद आई MP की स्वच्छता, प्रदेश का भ्रमण करेगी 25 सदस्यीय टीम

MP News: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 6 बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बन चुका है। इसके अलावा भी प्रदेश कई शहर हर साल स्वच्छता में अच्छी रैंक लाते हैं। ऐसे में कई राज्य प्रदेश की स्वच्छता की तारीफ कर चुके हैं। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को भी मध्य प्रदेश […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 16, 2023 14:08
Share :
assam cm himanta biswa sarma
assam cm himanta biswa sarma

MP News: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 6 बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बन चुका है। इसके अलावा भी प्रदेश कई शहर हर साल स्वच्छता में अच्छी रैंक लाते हैं। ऐसे में कई राज्य प्रदेश की स्वच्छता की तारीफ कर चुके हैं। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को भी मध्य प्रदेश की स्वच्छता पसंद आई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है।

असम का 25 सदस्यीय दल आएगा एमपी

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि ‘असम के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के सदस्यों सहित एक 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल भोपाल और इंदौर भेजा जाएगा, आप उनको गाइड कीजिएगा। एमपी की तरफ से बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद थे। इस बैठक का उद्देश्य मध्यप्रदेश द्वारा शहरी स्वच्छता और लीगेसी वेस्ट के निपटान के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों से असम की शहरी विकास टीम को अवगत कराना था।

---विज्ञापन---

एमपी ने दिया सहयोग का आश्वासन

वहीं मध्य प्रदेश की तरफ से असम को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश ने अपनी शहरी स्वच्छता यात्रा में कई कीर्तिमान स्थापित करके सम्पूर्ण देश का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। मध्य प्रदेश द्वारा किए जा रहे प्रयास, स्वच्छता सेवाएं, कचरा प्रबंधन, व्यवहार परिवर्तन आदि के अनुभव देश में चर्चा का विषय हैं।

इंदौर ने दुनिया भर में छोड़ी अपनी छाप

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में भी मध्य प्रदेश को देश के नंबर वन राज्य का सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा देश के नंबर वन स्वच्छ शहर इंदौर और भोपाल ने भी दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी है। प्रदेश के 80 प्रतिशत से अधिक निकायों ने अपनी स्वच्छता रैंकिंग में वृद्धि की है। इस समय प्रदेश के नगरीय निकाय आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुये हैं। यही वजह है कि दूसरे राज्य भी मध्य प्रदेश से प्रभावित हो रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jun 16, 2023 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें