---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘थाना प्रभारी’ की जीप में युवक ने लहराया कट्टा, वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ये बात

मुरैना जिले में हथियारों का शौक और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन महुआ क्षेत्र में एक युवक ने कट्टे को लहराते हुए ऐसी हरकत कर डाली, जिससे पुलिस अफसर भी परेशान हो गए हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 23, 2025 13:19
MP Morena district

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक ‘थाना प्रभारी’ लिखी गाड़ी में कट्टा लहराता दिख रहा है। इस दौरान वह गाड़ी के चक्कर काटता है और अंत में दबंगई के साथ थाने की सरकारी गाड़ी में बैठ जाता है। इस वीडियो के साथ दबंगई भरा गाना चलता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। मामले की छानबीन हुई तो पता चला कि वीडियो में दिख रही गाड़ी मुरैना जिले के महुआ थाने की है, जिसका इस्तेमाल इस युवक ने वीडियो बनाने के लिए किया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, 16 मार्च को खुर्द गांव में दंगल प्रतियोगिता थी। जिस जगह दंगल था, वहां तक गाड़ी के पहुंचने का रास्ता नहीं था। दंगल स्थल से दूर बीहड़ क्षेत्र में पुलिसकर्मी गाड़ी को खड़ी कर गए। इसका फायदा उठाते हुए एक युवक ने गाड़ी में अपना वीडियो बना लिया। कट्टा लहराते हुए थाना प्रभारी की गाड़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद महुआ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अभी आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: प्यार और जिंदगी की अनोखी कहानी, आत्महत्या से बचाया, फिर बना लिया जीवनसाथी

‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ‘सरकार अपनी है’ और ‘चंबल किंग’ कैप्शन लिखा है। इस वीडियो में युवक गाड़ी को चारों तरफ घुमाता दिख रहा है। जिसके बाद वह गाड़ी से उतरता है, जिसके हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है। वह बंदूक को लहराते हुए ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ गाने पर नाचता दिख रहा है।

क्या औरंगजेब कंट्रोवर्सी के बीच 'राणा सांगा गद्दार' बयान देकर सपा नेता ने आग में घी डालने का काम किया है?

View Results


ये भी पढ़ें: MP: खेल शुरू होने से पहले मधुमक्खियों का हमला, अस्पताल पहुंचे खिलाड़ी और कोच

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 23, 2025 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें