---विज्ञापन---

‘बकाया पैसा न मिला तो आत्महत्या कर लूंगा’, टूर ऑपरेटर का खजुराहो फिल्म महोत्सव के आयोजक पर बड़ा आरोप

MP Khajuraho Film Festival Raja Bundela: खजुराहो फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला पर एक टूर ऑपरेटर ने लाखों रुपये के बिल भुगतान न करने का आरोप लगाया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 7, 2024 17:40
Share :
MP Khajuraho Film Festival Raja Bundela

शशांक द्विवेदी

MP Khajuraho Film Festival Raja Bundela: मध्य प्रदेश के खजुराहो फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला पर एक टूर ऑपरेटर ने लाखों रुपये के बिल भुगतान न करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही टूर ऑपरेटर ने 11 दिसंबर तक पूरा बकाया पैसा न मिलने पर दी आत्महत्या की भी धमकी भी दी है। टूर ऑपरेटर ने बताया कि वह इस फिल्म फेस्टिवल के साथ लम्बे समय से जुड़े हुए हैं। अक्सर ही थोड़ा-थोड़ा पेमेंट देकर बाकि का पैसा रोक दिया जाता है। उन्हें अभी तक कोई भी बकाया पेमेंट भुगतान नहीं किया गया है। टूर ऑपरेटर के अनुसार उनका 33 लाख रुपये बकाया रहता है।

---विज्ञापन---

पेमेंट से जुड़ी सारी डिटेल

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर ये आरोप खजुराहो के राधिका टूर्स एंड ट्रेवल संचालक साकेत गुप्ता ने लगाए हैं। साकेत गुप्ता का कहना है कि राजा बुंदेला ने लगभग 33 लाख रुपये का काम कराकर, उसका भुगतान नहीं किया है। इस दौरान साकेत गुप्ता ने भुगतान न होने वाली पेमेंट की पूरी डीटेल भी दी है। इसमें उन्होंने बताया कि उनको कब कितना पेमेंट मिला और कितना बकाया है।

Kiff 4
2018
Total bill-1590639
Payment recieved – 1000881
Pending amount-589758

---विज्ञापन---

Kiff 6
2020
Total bill1010116
Payment recived-699575
Pending amount-310541

Kiff 7
2021
Total bill-1298596
Payment recieved-370000
Pending payment-928596

Kiff 8
2022
Total bill-1550901
Payment Recived – 750000.
Pending payment. – 800901

Ram mahotsav

2022
Total bill-443039
Payment recieved – 99500
Pending payment – 343539

Rudrani kala payment pending – 263800
Total Payment Pending -3237135

कमिशन ट्रांसफर कराने का आरोप

साकेत ने यह भी बताया कि उसने 2023 में काम करने से मना भी कर दिया, तो आयोजक द्वारा 2024 यानि इस समय पूरा बकाया पेमेंट की बात हुई, अपनी बकाया पेमेंट को लेकर साकेत ने अपनी तरफ से कई बार ईमेल किये, पोस्ट भी किये, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। साकेत गुप्ता ने बताया कि उसका जो भी बकाया पैमेंट है वह Kiff, राम महोत्सव और रुद्रानी कला के नाम पर है। साकेत को काम मिलने के लिए पहले 1.50 लाख रुपये और बाद में 2 लाख 60 हज़ार रुपये कमिशन राशि अकाउंट ट्रांसफर कराने के आरोप भी लगाए, जो इंदौर के अतुल के अकाउंट पर किये।

यह भी पढ़ें: ‘भविष्य की अर्थव्यवस्था का केन्द्र बिन्दु होगी सोलर एनर्जी’, नीमच निविदा में बोले CM मोहन यादव

आत्महत्या करने को मजबूर

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आने वाले बड़े बड़े सेलिब्रिटी की ट्रेन और फ्लाइट की टिकिट बनाने वाले साकेत गुप्ता अब परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर है और 11 दिसंबर तक पूरे पेमेंट के भुगतान की बात कही गई है। वहीं जब इसको लेकर साकेत ने राजा बुंदेला से बात की तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा और फिल्म महोत्सव क समापन के बाद बात करने की बात कही हैं। साकेत ने इस बातचीत के ऑडियो क्लिप और वाट्सऐप चैट भी शेयर कि है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 07, 2024 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें