Public Holidays In Madhya Pradesh: मार्च महीना सभी के लिए स्पेशल रहने वाला है, क्योंकि होली की छुट्टियों के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने 19 मार्च को भी छुट्टी घोषित कर दी है। तीज-त्योहारों के इस महीने में 19 मार्च को स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी ऑफिस में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। यानी इस दिन स्कूल हॉलिडे के साथ-साथ सरकारी दफ्तर और बैंक भी पूरी तरह बंद रहेंगे। ऐसे में सभी सरकारी कर्मचारियों और बच्चों की बल्ले-बल्ले हो गई है। इस दौरान बैंकिंग सेवाएं शाखाओं में उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन ऑनलाइन चालू रहेगी।
स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी
बता दें, मार्च 2025 में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। इसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं।
इस कारण 19 मार्च को छुट्टी का ऐलान
बता दें, 19 मार्च को पूरे प्रदेश में रंगपंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। यह त्योहार एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मनाया जाता है। इंदौर में रंगपंचमी का त्योहार गेर के नाम से मनाया जाता है। यहां लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आते हैं और होली खेलते हैं। शहर की ज्यादातर सड़कों पर वाहनों की एंट्री बंद है।
मार्च 2025 में बैंक हॉलिडे
- होली 2025- 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)
- रंग पंचमी 2025- 19 मार्च (बुधवार)
- जुमातुल विदा- 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
- गुड़ी पड़वा- 30 मार्च (रविवार)
- ईद-उल-फितर- 31 मार्च (सोमवार)
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे, इस कंपनी को मिला कॉन्ट्रेक्ट