MP Election 2023 192 re-contesting MLAs assets increase 50%: मध्य प्रदेश में 192 मौजूदा विधायकों की संपत्ति में पांच साल में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से चुनाव लड़ रहे 192 विधायकों के शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि दोबारा चुनाव लड़ने वाले 192 विधायकों में से 180 विधायकों (94 फीसदी) की संपत्ति एक फीसदी से लेकर 1982 फीसदी तक बढ़ गई है और 12 विधायकों (छह फीसदी) की संपत्ति एक फीसदी से लेकर 1982 फीसदी तक घट गई है।
बीजेपी के विधायक की संपत्ति में सबसे ज्यादा हुई बढ़ोतरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में निर्दलीय समेत विभिन्न दलों द्वारा दोबारा चुनाव लड़ रहे इन 192 विधायकों की औसत संपत्ति 11.91 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में 17.81 करोड़ रुपये है। 2018 और 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बीच, फिर से चुनाव लड़ रहे इन 192 विधायकों की औसत संपत्ति 5.90 करोड़ रुपए है। पिछले पांच साल में रतलाम से बीजेपी विधायक चेतन कश्यप की संपत्ति में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। उनकी संपत्ति में 91 करोड़ 45 लाख का इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें: MP Election: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- 500 फैक्ट्रियां लगाने की कह गए थे, वे कहां हैं?
रिपोर्ट में कहा गया है कि रतलाम शहर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के चेतन्य कश्यप ने संपत्ति में सबसे अधिक 91.45 करोड़ रुपये की वृद्धि की घोषणा की है, यानी 2018 में 204.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 296.08 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि संजय शर्मा की संपत्ति तेंदूखेड़ा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की आय 81.55 करोड़ रुपये बढ़कर 2018 में 130.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 212.52 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति 13% बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व सिंह कमलनाथ की संपत्ति में 9 करोड़ तक बड़ी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोबारा चुनाव लड़ रहे 192 विधायकों में से 100 बीजेपी के हैं।
ये भी पढ़ें: क्या सच में Deepfake से प्रभावित हो सकता है चुनाव, जाने क्या बोले मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी?