MP Politics: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। कांग्रेस की तरफ से खुद कमलनाथ चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस राज्य में हाईटेक चुनाव प्रचार करने की तैयारी में हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने प्लान भी तैयार कर लिया है।
हाईटेक रथों से होगा प्रचार
बताया जा रहा है इस बार कांग्रेस हाईटेक रथों के जरिए प्रदेश में प्रचार करेगी। खास बात यह है कि बीजेपी पिछले कई सालों से हाईटेक रथों से ही प्रचारका फॉर्मूला अपना रही है। ऐसे में अब कांग्रेस भी इसी राह पर नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पांच हाईटेक रथों से प्रचार करेगी।
और पढ़िए – भोपाल की इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस की नजर, कमलनाथ करेंगे बड़ी सभा
पार्टी के बड़े नेता करेंगे प्रचार
कांग्रेस पांच हाईटेक रथों के जरिए प्रदेश के अलग-अलग जोन में प्रचार का अभियान बना रही है। जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इन रथों पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित पार्टी के सभी दिग्गज नेता प्रचार करेंगे और कमलनाथ सरकार की 15 महीनों की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएंगे। खास बात यह है कि यह रथ लगातार चुनाव में सक्रिए रहेंगे। फिलहाल कर्नाटक विधानसभा चुनावों में इन रथों का इस्तेमाल किया जा रहा है, कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद यह रथ मध्य प्रदेश पहुंचेंगे।
और पढ़िए – दिग्विजय सिंह के बयान पर कमलनाथ की सफाई, कांग्रेस के बूथ मैनेजमेंट पर कही बड़ी बात
नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के इस प्लान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि ‘कांग्रेस के इन रथों के परखच्चे उड़ जाएंगे, क्योंकि इसके घोड़े-घोड़े अलग-अलग दिशा में भाग रहे होंगे। क्योंकि कमलनाथ और उनके युवराज को यह भी पता नहीं होगा कि चने का पौधा होता है या फिर पेड़, क्योंकि दोनों किसानों की बात करते हैं, लेकिन चांदी की चम्मच लेकर मुंह में पेदा हुए हैं। इस पर फिर भ्रम फैला रही है।’
बता दें कि बीजेपी 2018 और 2013 के विधानसभा चुनाव में हाईटेक रथों से ही प्रचार कर चुकी है। जबकि पार्टी इस बार भी इसी प्लान पर तैयारी कर रही है। लेकिन हाईटेक रथों को लेकर इस बार कांग्रेस भी सक्रिए नजर आ रही है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें