MP News: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि बीजेपी और कांग्रेस इतर अन्य राजनीतिक दल भी इस बार एमपी में पूरी ताकत लगा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सपा का आदिवासी वोट बैंक पर फोकस
समाजवादी पार्टी का आदिवासी वोट बैंक पर पूरा फोकस बना हुआ है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जल्द ही प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वह सतना में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सपा भी प्रदेश में आदिवासियों को लेकर एक्टिव नजर आ रही है।
अखिलेश यादव 24 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वह सीधे सतना जिले पहुंचेंगे, जहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वह आदिवासियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। अखिलेश के दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी की मध्य प्रदेश ईकाई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
सपा नेता यश भारतीय ने कहा कि हमने हमेशा से पिछड़े और शोषित वर्ग की बात की है। जबकि बीजेपी और कांग्रेस अपने असल मूल्यों से भटक चुकी है। हमने कांग्रेस के साथ दिया पर वो अपनी सरकार को संभल नहीं पाए हम 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और आदिवासियों को भी अवसर देंगे। हमारे राष्ट्रीय नेता हमेशा से ऐसे वर्गों को लेकर सोचते आये है। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश में जातिगत जनगणना किए जाने की मांग भी की है।
2018 में मिली थी एक सीट
समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ती रही है। पार्टी को 2018 के विधानसभा चुनाव में एक सीट पर जीत मिली थी। जबकि कई सीटों पर उसके प्रत्याशी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे। पार्टी को छतरपुर जिले की बिजावर सीट पर जीत मिली थी। लेकिन बाद में बिजावर के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे।