Kamal Nath called Shivraj a good actor: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 में अब केवल 6 दिन बाकी हैं। सभी दलों ने चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में एमपी कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने निवाड़ी में एक चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।
#WATCH | Niwari: Madhya Pradesh Congress president and former CM Kamal Nath addresses public meeting; says, “I would like to tell the administration of Prithvipur and Niwari, what you’re doing I got to hear how police administration and others are bothering, listen carefully the… pic.twitter.com/DQzFd5w1nE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 11, 2023
उन्होंने शिवराज सिंह को अच्छा एक्टर बताते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद उनके लिए आगे का रास्ता मुंबई में खुला हुआ है। वहां जाकर वह अपनी एक्टिंग से मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कमल नाथ ने शिवराज सिंह के नसीहत देते हुए कहा कि अभी चुनाव में 5 दिन बाकी हैं, चिंता मत कीजिए, आपको प्यार से विदा करेंगे।
जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी
इसके साथ ही कमलनाथ ने मंच से निवाड़ी जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि चुनाव में 6 दिन बाकी हैं, जो करना है कर लीजिए। इसके बाद आपको 5 साल काटने पड़ेंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ ने स्थानीय प्रशासन को धमकी दी है। जनवरी में, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने निवाड़ी के जिला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें आठ महीने में जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसके बाद कमलनाथ ने पुलिस पर ज्यादती करने और उनके द्वारा झूठे मामले दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया।
भाजपा पर लगाया आरोप
कमल नाथ ने रैली में लोगों से कहा कि जब मैं कांग्रेस सरकार में केंद्र में मंत्री था, तब मैंने बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत बुन्देलखण्ड के लिए 8 हजार करोड़ रुपये भेजे थे, अब आप भाजपा से पूछें कि 8 हजार करोड़ रुपये का क्या हुआ।