---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP को मिलेगी सड़कों की सौगात, इंदौर-गुजरात मार्ग पर बनेंगे 7 नए फ्लाईओवर और अंडरपास

मध्य प्रदेश में 4-लेन बाईपास के लिए करोड़ों रूपये की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा भोपाल समेत सागर और विदिशा जैसी सिटी को भी नेशनल हाइवे की सौगात मिली है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 10, 2025 21:37
Indore News
Indore News

मध्य प्रदेश में सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर डिवीजन के बदनावर स्थित खेड़ा में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सबसे अहम परियोजना उज्जैन-बदनावर फोरलेन हाईवे का लोकार्पण होगा, जो 69.100 किलोमीटर लंबा है। आइए जान लेते हैं कि इस हाईवे के निर्माण का काम कब तक पूरा होगा।

कम समय में दूरी तय होगी

इस हाईवे का काम पूरा होने से ट्रेवल टाइम काफी कम हो जाएगा। अब उज्जैन से बदनावर का सफर अब महज एक घंटे से भी कम समय में पूरा होगा। यह प्रोजेक्ट मई 2022 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपी गई थी और इसे मॉडर्न इंजीनियरिंग की मिसाल माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

क्या-क्या मिलीं सौगातें?

2 रेलवे ओवरब्रिज, 7 छोटे पुल, 4 बड़े पुल, 1 इंटरचेंज, 2 फ्लाईओवर, 31 अंडरपास, 140 कलवर्ट और 42 बस शेल्टर बने हैं। पैसेंजर के आराम के लिए 23 किमी लंबी सर्विस रोड और 5 जगहों पर 18 किमी की रिअलाइनमेंट भी की गई है। इसके साथ ही हाईवे के किनारे 4 वे-साइड सुविधाएं भी रेडी की जाएंगी।

7 नए फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण

बकानेर घाट पर 3 लेन वाली रोड भी बनकर तैयार है।

---विज्ञापन---

किन क्षेत्रों को भी बड़ी सौगात

शाजापुर, कनासिया में भी 3 फ्लाईओवर और अंडरपास बनेंगे। रसलपुर जंक्शन पर 1 फ्लाईओवर और संदलपुर से नसरुल्लागंज तक 4 लेन रोड बनेगी। चंदेरी से पिछोर तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर रोड बनेगी।

लोगों को भी मिलेगा बढ़ावा

इन परियोजनाओं से न केवल यातायात को स्पीड मिलेगी बल्कि इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एक्टिविटीज को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को आने-जाने में सुविधा के साथ-साथ रोजगार भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें-  3880 करोड़ की परियोजनाएं कौन सीं, जिनका PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 2 राज्यों का दौरा कल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 10, 2025 09:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें