Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दरोगा दिख रहा है। जो महिला के साथ बदसलूकी करता है। लुंगी पहने दरोगा का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। सब इंस्पेक्टर महिला पर चिल्लाता है। ‘स्मार्ट बनने से मना करते हुए’ कहते हुए महिला को वहां से भगाते दिख रहा है। एक अन्य महिला उसके सामने फर्श पर बैठी नजर आ रही है। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक साकेत पांडे ने बताया कि हटा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बृहस्पति पटेल (50) को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरोगा ने शिकायत देने आई महिला के साथ बदसलूकी की थी।
यह भी पढ़ें:DJ पर नाच रहे थे रईस लड़के-लड़कियां, विदेशी शराब-ड्रग्स जब्त, फार्म हाउस पर कहां चल रही थी रेव पार्टी?
लुंगी पहने वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की ओर से एक्शन लिया गया है। आईजी के अनुसार मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। यह चौकी जिला पुलिस मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं, महिला की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो में पटेल महिला पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए उसे ‘चालाक बनने से मना करते हुए’ कहते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद महिला को वहां से भगा दिया जाता है। चौकी में दरोगा के सामने एक और महिला भी दिखाई दे रही है। आखिर मामला क्या था, अभी पता नहीं लग सका है?
हुशियारी मुशियारी मत बताना यहां…
---विज्ञापन---लुंगी पहने हनुमना थाना क्षेत्र हाटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, DIG ने किया लाइन अटैच@DM_Mauganj @Mauganj_sp #mauganj pic.twitter.com/EcpUAQfOuk
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 27, 2024
निंबोला पुलिस पर पिटाई के आरोप
बुरहानपुर की निंबोला पुलिस पर भी बर्बरता के आरोप लगे हैं। आरोप है कि चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला के साथ क्रूरता की। पीड़िता खंडवा जिले के बोरगांव की रहने वाली है। पुलिस ने चोरी के शक में महिला को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद पूजा नाम की महिला पुलिसकर्मी ने उससे मारपीट की। MP पुलिस की पिटाई के कारण महिला के शरीर पर नीले निशान पड़ गए हैं। जिसके बाद महिला अन्य लोगों के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के दफ्तर पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
परिजनों की बात मोबाइल पर सुनकर सांसद भी आग बबूला हो गए। उन्होंने इंदौर रेंज के आईजी को फोन कर जांच की मांग कर डाली। बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार के अनुसार मामले की जांच के लिए एएसपी को थाने भेजा गया है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढ़ें:गुजरात के बाद अब UP के इस शहर के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल भेज फिरौती भी मांगी