MP News: ग्वालियर में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। दोनों ने ही परिवार के खिलाफ जाकर एक दूसरे को चुना और घर से भागकर आर्य समाज संस्था में जाकर शादी कर ली थी। लेकिन इस कदम के बाद अब जब वह वापस लौटे तो परिवार वाले ही जान के दुश्मन बन गए हैं।
पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
परिवार वालों ने उन्हें धमकी भी दी है, ऐसे में दोनों पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे और मदद की मांग की है। प्रियंका जोशी का कहना है कि मैं अपनी भाभी के भाई अभिषेक से प्यार करती थी। मैंने अपने परिवार वालों को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने, इसके बाद मैंने 22 अप्रैल को आर्य समाज में जाकर अभिषेक से विधिवत तरीके से सात फेरे लेकर शादी कर ली है।
और पढ़िए – PM मोदी ने ग्वालियर को दी बड़ी सौगात, हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित होगी रेलवे स्टेशन
जान से मारने की दी धमकी
प्रियंका जोशी ने बताया कि जब हम दोनों ने शादी कर ली तो शादी के बाद से ही मेरे और अभिषेक के परिवार वाले हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं बालिक हूं और अपनी मर्जी से शादी की है। इसलिए हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है पुलिस ने सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
और पढ़िए – MP-MLA कोर्ट ने दिग्विजय सिंह का आवेदन किया खारिज, जानिए क्या है पूरा मामला
वहीं मामले में एडिशनल एसपी राजेश दण्डोतिया का कहना है कि दोनों को उनके परिवार वालों से पूर्ण रुप से सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार वालों से जान से मारने की धमकी मिलने पर सुरक्षा की मांग की है। दोनों ही बालिग है इसलिए वह अपने मर्जी के मालिक हैं उनके परिवार वालों से बात की जा रही है साथ ही उन्हें सुरक्षा भी देने के आदेश दे दिए हैं।