MP Mohan Yadav Govt Approved VC’s As Kulguru: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार नई-नई कोशिशों के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव की हमेशा कोशिश रहती है कि प्रदेश के लोगों को भारतीय संस्कृति से जोड़ा है। इसी कोशिश के तहत सीएम मोहन यादव की कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू कहकर संबोधित किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान दी है।
सम्मानीय कुलपतियों को अब “कुलगुरु” के नाम से संबोधित किया जाएगा : CM@DrMohanYadav51 #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/jEoZsZloq4
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 1, 2024
सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य के लोगों के कल्याण को देखते हुए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे है इन फैसलों से अलग-अलग सेक्टर में व्यवस्था से जुड़े जरूरी सुधार भी हो रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का भी काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू का संबोधन देने का फैसला किया है। कुलगुरू के संबोधन में स्नेह और सम्मान का भाव महसूस होता है। सीएम मोहन ने यह भी बताया कि राज्य मंत्री परिषद की तरफ इन फैसलों का अनुमोदन किया गया है।
यह भी पढ़ें: रीजनल इन्वेस्टर्स समिट में इन उद्योगों के विकास पर भी होगी चर्चा, CM मोहन यादव का बड़ा प्लान
खुले बोरवेल छोड़ने वालों को कोई माफी नहीं
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने खुले बोरवेल की घटनाओं के बारे बात करते हुए कहा कि ट्यूब वेल खनन के बाद बिना ढक्कन के बोरवेल को खुला छोड़ देने के कारण छोटे बच्चे उसमे गिर जाते हैं और ये उनकी असामयिक मृत्यु का कारण बन जाती हैं। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें FIR दर्ज होने से लेकर जुर्माना लगाने तक की कार्रवाई शामिल है। बोरवेल को खुला छोड़ देने वाले लोगों की लापरवाही माफी के काबिल नहीं होगी।