---विज्ञापन---

Lok Sabha Election: गुना सीट पर सिंधिया को टक्कर देने के लिए कांग्रेस का बड़ा प्लान, जयवर्धन सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट लगातार सुर्खियों में है। इस सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Mar 26, 2024 15:46
Share :
Guna Lok Sabha seat
चर्चा में गुना लोकसभा सीट

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में सरगर्मियां तेज हो गईं। चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरफ से एक-दूसरे पर तीखी बायनबाजी का सिलसिला जारी है। राज्य की कुछ लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिस पर कांग्रेस और भाजपा की कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। ऐसी ही एक सीट गुना लोकसभा सीट है, जो लगातार चर्चाओं के केंद्र में है। इस सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान उतारा है।

---विज्ञापन---

जयवर्धन सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर देने के लिए कांग्रेस की तरफ से किसे मैदान में उतारा जाएगा यह तय नहीं किया गया है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस गुना सीट पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देने के लिए कांग्रेस जल्द ही जयवर्धन सिंह के नाम ऐलान कर सकती है। बता दें कि जयवर्धन सिंह फिलहाल राघोगढ़ विधायक हैं। दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की खींच-तान किसी से छिपी नहीं हैं, आए दिन दोनों नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल मंदिर हादसे के घायलों से मिले सीएम मोहन यादव, मुआवजे का ऐलान

2019 का लोकसभा चुनाव

फिलहाल, गुना सीट के सांसद केपी यादव हैं, जिन्होंने भाजपा की टिकट पर 2019 का चुनाव लड़ा था। इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि, साल 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे। इस बार उनका मुकाबला काफी तगड़ा होने वाला है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Mar 26, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें