MP CM Dr Mohan Yadav in Mandala: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव एक खास तोहफा लेकर आए हैं। वह राज्य के मंडला (Mandla) में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित थे। जहां से सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर की। हालांकि इस योजना के साथ-साथ उन्होंने और घोषणाएं भी की हैं। चलिए जानते हैं उनके द्वारा की गई ये खास घोषणाएं कौन-कौन सी हैं?
आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक भागीदारी ही महिला सशक्तिकरण की कुंजी है।
---विज्ञापन---अब यह सर्वविदित है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के जो प्रकल्प प्रारम्भ किये थे, वह आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अन्य राज्यों के… pic.twitter.com/eE0nipUNCO
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) February 10, 2024
---विज्ञापन---
आपको बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना की घोषणा की थी। जिसके तहत बहनों के बैंक खातों में राशि आने की शुरुआत की गई थी। लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खातों में फरवरी माह की किस्त जारी की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंडला में की गईं प्रमुख घोषणाएं
- मंडला में भी खुलेगा आयुर्वेदिक कॉलेज
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब कोरोना के समय में तमाम दवाइयां बेकार हो गई थीं। तब आयुर्वेद काम आया था। वह जानते हैं कि राज्य में जड़ी-बूटियों का कितना महत्व है और इस तरह मंडला में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की गई।
- मंडला को दिया जाएगा 1 एक्सीलेंस कॉलेज
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बन रहा है। मंडला में क्यों न बने? इसलिए मंडला में भी एक्सीलेंस कॉलेज बनेगा।
मंडला में लाड़ली बहनों को राशि का अंतरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास#हमारा_प्रण_नारी_सशक्तिकरण https://t.co/x5X9nUUxN8
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) February 10, 2024
- आदिवासी बालक बालिकाओं के लिए बनाए जाएंगे छात्रावास
उन्होंने योजाओं की घोषणा करते हुए कहा कि आदिवासी बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे।
- खोला जाएगा नवीन आईटीआई
घोषणाओं की लिस्ट में नवीन आईटीआई का नाम भी शामिल है। दरअसल प्रदेश में नवीन आईटीआई खोला जाएगा, जिससे भविष्य में रोजगार के और ज्यादा अवसर बढ़ेंगे।
- स्कूल, हॉस्टल, रोड एवं 11 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन
इसके अलावा सीएम ने ये भी कहा कि मंडला में नवीन हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, हॉस्टल, रोड एवं 11 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
मुझे इस बात की खुशी है कि आज मंडला में ₹134 करोड़ की लागत से आज लगभग 27 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है।
जनजातीय बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास से लेकर नवीन आईटीआई, नवीन हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, हॉस्टल, रोड, आयुर्वेदिक कॉलेज एवं 11 करोड़ की… pic.twitter.com/4wgdGnzSuC
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) February 10, 2024
- 134 करोड़ की लागत से होंगे विभिन्न विकास कार्य
कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी दुर्गावती के इस प्रांगण में 134 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन किए हैं।