---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक उखड़े, दिल्ली तक के यात्री प्रभावित; कई ट्रेनें कैंसिल

Heavy Rain Madhya Pradesh: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच भारी बारिश के चलते इसका असर सड़क से लेकर रेलवे मार्ग तक देखा गया। धौलपुर और मुरैना में भारी बारिश का अधिक असर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के […]

Author Edited By : jp Yadav Updated: Sep 10, 2023 13:50
Heavy Rain in Madhya Pradesh
Heavy Rain in Madhya Pradesh

Heavy Rain Madhya Pradesh: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच भारी बारिश के चलते इसका असर सड़क से लेकर रेलवे मार्ग तक देखा गया। धौलपुर और मुरैना में भारी बारिश का अधिक असर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते कई जगहों पर रेलवे ट्रैक भी उखड़ गया। इसके अलावा, दिल्ली-भोपाल रूट पर कई ट्रेनों को रोका गया है। इतना ही कुछ ट्रेनों का परिचालन रद भी किया गया है।

शताब्दी-वंदे भारत ट्रेन भी लेट

भारी बारिश के चलते दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं। बताया जा रहा है कि कई जगहों पर भारी बारिश से रेलवे ट्रैक भी उखड़ गए हैं। इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। यहां तक कि शताब्दी और वंदेभारत ट्रेन भी देरी से चल रही है। इसके कारण ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

ट्रेनों का रूट बदला

मिली जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण धौलपुर और मुरैना के बीच पटरी से मिट्टी का कटान हुआ है। इसके कारण रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। इस मार्ग से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें सबसे प्रभावित होती हैं। इसके चलते कुछ ट्रेनों का रूट बदला तो कुछ को रद कर दिया गया है।

धौलपुर और मुरैना के बीच रेल ट्रैक उखड़ने के चलते कुछ ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं। उधर, अधिकारियों का कहना है कि बारिश थमते ही इसका असर होगा और रूट सामान्य करने का प्रयास होगा, लेकिन बारिश नहीं थमी तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उधर, मौसम विबाग के अनुसार, तेज बारिश का दौर थम सकता है, लेकिन सामान्य बारिश जारी रहेगी।

 

First published on: Sep 10, 2023 01:33 PM

संबंधित खबरें