Madhya Pradesh Explosion Video Viral: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। इस धमाके की आग की लपटें उठने आसमान को छू रही थीं। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस भयंकर हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो हादसे के बाद के हैं, जिसमें धमाके के बाद घायल लोग सड़क पर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी।
#WATCH The visuals from the firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh where a massive explosion took place today. As per the latest update 11 people died & 65 others injured after fire broke out in a firecracker factory. #MadhyaPradesh #explosion #blast #Harda #firecracker pic.twitter.com/45FRjhBlUV
---विज्ञापन---— E Global news (@eglobalnews23) February 6, 2024
Madhya Pradesh Explosion: धमाके के बाद सड़क पर बिखरे मिले घायल, वीडियो देख कांप जाएंगी रूह #MadhyaPradesh #Harda #MPPolice pic.twitter.com/X9XMRm2uyp
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) February 6, 2024
#MadhyaPradesh : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त विस्फोट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि इस हादसे में फंसे सभी मजदूरों की कुशलता तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें। pic.twitter.com/pAkFupHH66
— DURGESH JHA (@bihar_son) February 6, 2024
मध्यप्रदेश के हरदा में बड़ी दुखदाई घटना… 😢
पटाखा फैक्ट्री में #Blast के बाद तेज धमाके से आस पास के इलाक़े में भूकंप जैसे झटके महसूस हुए और 100 से अधिक लोग घायल व कई लोगों की मौत की भी खबर आ रही हैं।
ईश्वर इनकी रक्षा करे. 🙏😌#MadhyaPradesh #Harda pic.twitter.com/qOIDULI1Gq
— Mukesh मारवाड़ी (@Mukeshbaitu) February 6, 2024
हादसे के बाद घायलों का वीडियो वायरल
इन वीडियो में हादसे के बाद धमाके में घायल लोगों को सड़क पर इधर-उधर बिखरा देखा जा सकता है। वीडियो में सड़क पर पड़े हुए घायल लोग दर्द से रोते दिख रहे हैं, वहीं कई लोगों बेहोश नजर आ रहे हैं। घायलों के अलावा सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में दोपहिया वाहन (बाइक और साइकिल) तितर-बितर पड़े हुए हैं। हालांकि, वीडियो में कई लोगों सड़क पर पड़े इन घायल लोगों की मदद करते हुए दिख रहे हैं। इनमें से कई वीडियो तो इतने भयनक हैं कि हम उसे यहां तक नहीं सकते हैं।
दुखद खबर 🚨
हरदा में बड़ी घटना…
पटाखा फैक्ट्री में #Blast के बाद तेज धमाका
आस पास के इलाक़े में भूकंप जैसे झटके महसूस हुए।
आग बुझाने का प्रयास जारी।#MadhyaPradesh #Harda #Blastpic.twitter.com/hG1dwi03cc— #NaMo Again 🚩 (@BhaktSanatani_) February 6, 2024
MP : हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, कई मजदूर घायल #MadhyaPradesh | Madhya Pradesh | #Harda |
関さんの8番出口— Neha Chandla (@nehansunny) February 6, 2024
धमाके से हिली 13 किलोमीटर तक की धरती
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि पटाखा फैक्ट्री के आसपास की 13 किलोमीटर तक धरती हिल गई। वहीं इस धमाके में 60 से अधिक घर जल गए और 11 लोगों की मौत हो गई। धमाके के बाद मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां, एम्बुलेंस और पुलिस टीम की गाड़ियां पहुंची गई। धमाके से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर बुझाने का काम कर रही हैं।