Madhya Pradesh Harda Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस आग के बाद इतनी तेज धमाके हुए कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। हरदा अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। अग्निकांड के बाद हर तरफ मची अफरातफरी के बीच लोगों ने अनोखी मिसाल पेश की। वे सड़कों पर उतरे और ट्रैफिक की कमान संभालने लगे।
लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडिया में देखा जा सकता है कि कुछ युवा सड़क पर उतरकर ट्रैफिक संभाल रहे हैं। वे एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए लोगों को रास्ते से हटाने लगते हैं। इसके बाद एक के बाद एक कई एम्बुलेंस निकलने लगती हैं। एम्बुलेंस का काफिला देख कई लोग रुक जाते हैं। क्या हिंदू, क्या मुस्लिम…यहां लोगों ने धर्म और जात-पात का भेदभाव भूलकर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की। ताकि एम्बुलेंस जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच जाएं और घायलों को समय पर इलाज मिल सके।
https://twitter.com/Gaon_Wala_Memer/status/1754798237179904507
मच गई चीख-पुकार
इसके साथ ही लोगों को घटनास्थल, उसके आसपास और जहां भी मदद का मौका मिला, उन्होंने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट जिस फैक्ट्री में हुआ, वह हरदा स्थित मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। सुबह करीब 11 बजे अचानक धमाका हुआ। इसके बाद यहां लगातार 2 घंटे तक धमाके होते रहे। सड़क पर जा रहे राहगीर भी इसमें घायल हो गए। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। ये धमाका इतना तेज था कि राह चलते कई लोग वाहन समेत ही उछलकर दूर जा गिरे। इस घटना के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं। जिसमें सड़कों पर पड़ी बाइक और लोगों के शव इसकी भयावहता बयां कर रहे हैं।
#Harda : Devastating visuals coming in from fire cracker factor #blast site on Harda Madhya Pradesh.
Very bad happening 🙆♂️
Many feared injured, 5 dead. pic.twitter.com/mVmyTHVQkq
— Pardeep Kumar (@pardeep5889) February 6, 2024
करीब 2 घंटे तक धमाके हुए। फैक्ट्री से धुएं का गुबार निकलता रहा। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घायलों को बचाने के लिए सात जिलों से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद लेने की भी बात कही जा रही है।
My Condolences to the family
Massive explosion broke out at Fire cracker factory Harda Madhya Pradesh, 5 pple De@d and 15 others !njured.#Blast#harda pic.twitter.com/m7IJ3eVimO
— Gega Updates™ (@gegaupdates) February 6, 2024
Explosion at firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh claims 5 lives, leaves 15 injured. Our thoughts are with the affected families.#Blast#Harda pic.twitter.com/vLTrEK8A8L
— Gega Updates™ (@gegaupdates) February 6, 2024
हरदा हादसे में दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
हरदा ब्लास्ट मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ”ये घटना हृदय विदारक है। इस घटना की मॉनिटरिंग की जा रही है। हम इस आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे।” वहीं हरदा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
Very sad incident in Harda, Madhya Pradesh(India )
…😢 After the #Blast in the firecracker factory, earthquake-like tremors were felt in the surrounding areas and more than 100 people were injured and many deaths were also reported. May God protect them. #MadhyaPradesh #Harda… pic.twitter.com/YSgBi7BJEy— Love Meena (@LK190819) February 6, 2024
https://twitter.com/ANI/status/1754826121764286484
वहीं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरदा अग्निकांड की जांच छह सदस्यीय कमेटी करेगी। जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताया है।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Explosion: धमाके के बाद सड़क पर बिखरे मिले घायल, वीडियो देख कांप जाएंगी रूह
ये भी पढ़ें: MP Blast Live: 2 घंटे तक होते रहे धमाके, मरने वालों की संख्या 11 हुई, जांच कमेटी गठित
ये भी पढ़ें: ब्लास्ट से कांप गई ITI , मच गई भगदड़; देखिए कैसा था ब्लास्ट के बाद का मंजर