---विज्ञापन---

हरदा में ब्लास्ट के बाद लोगों ने पेश की मिसाल, सड़क पर उतरकर संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो

Madhya Pradesh Harda Explosion: लोगों ने धर्म-जाति से ऊपर उठकर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 6, 2024 17:22
Share :
Madhya Pradesh Harda Explosion
Madhya Pradesh Harda Explosion: लोगों ने संभाली ट्रैफिक की कमान।

Madhya Pradesh Harda Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस आग के बाद इतनी तेज धमाके हुए कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। हरदा अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। अग्निकांड के बाद हर तरफ मची अफरातफरी के बीच लोगों ने अनोखी मिसाल पेश की। वे सड़कों पर उतरे और ट्रैफिक की कमान संभालने लगे।

लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग 

सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडिया में देखा जा सकता है कि कुछ युवा सड़क पर उतरकर ट्रैफिक संभाल रहे हैं। वे एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए लोगों को रास्ते से हटाने लगते हैं। इसके बाद एक के बाद एक कई एम्बुलेंस निकलने लगती हैं। एम्बुलेंस का काफिला देख कई लोग रुक जाते हैं। क्या हिंदू, क्या मुस्लिम…यहां लोगों ने धर्म और जात-पात का भेदभाव भूलकर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की। ताकि एम्बुलेंस जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच जाएं और घायलों को समय पर इलाज मिल सके।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Gaon_Wala_Memer/status/1754798237179904507

मच गई चीख-पुकार

इसके साथ ही लोगों को घटनास्थल, उसके आसपास और जहां भी मदद का मौका मिला, उन्होंने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट जिस फैक्ट्री में हुआ, वह हरदा स्थित मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। सुबह करीब 11 बजे अचानक धमाका हुआ। इसके बाद यहां लगातार 2 घंटे तक धमाके होते रहे। सड़क पर जा रहे राहगीर भी इसमें घायल हो गए। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। ये धमाका इतना तेज था कि राह चलते कई लोग वाहन समेत ही उछलकर दूर जा गिरे। इस घटना के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं। जिसमें सड़कों पर पड़ी बाइक और लोगों के शव इसकी भयावहता बयां कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

करीब 2 घंटे तक धमाके हुए। फैक्ट्री से धुएं का गुबार निकलता रहा। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घायलों को बचाने के लिए सात जिलों से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद लेने की भी बात कही जा रही है।

हरदा हादसे में दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई 

हरदा ब्लास्ट मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ”ये घटना हृदय विदारक है। इस घटना की मॉनिटरिंग की जा रही है। हम इस आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे।” वहीं हरदा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1754826121764286484

वहीं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरदा अग्निकांड की जांच छह सदस्यीय कमेटी करेगी। जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताया है।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Explosion: धमाके के बाद सड़क पर बिखरे मिले घायल, वीडियो देख कांप जाएंगी रूह

ये भी पढ़ें: MP Blast Live: 2 घंटे तक होते रहे धमाके, मरने वालों की संख्‍या 11 हुई, जांच कमेटी गठ‍ित 

ये भी पढ़ें: ब्लास्ट से कांप गई ITI , मच गई भगदड़; देखिए कैसा था ब्लास्ट के बाद का मंजर 

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Explosion: रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना से मांगा गया हेलीकॉप्टर, आसपास राज्यों से बुलाए गए स्वास्थ्यकर्मी

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 06, 2024 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें