Madhya Pradesh Explosion: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई है। राज्य में अलर्ट जारी किया गा है। आसपास के शहरों से डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हरदा बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार हरदा पटाखा फैक्ट्री में आगे के मामले में मध्यप्रदेश कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है। इस दौरान बैठक में पुलिस अधिकारी, फायर विभाग के अधिकारी और सिविक एजेंसियों के अन्य लोग मौजूद हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Dr Mohan Yadav chaired the meeting of the Council of Ministers, in Bhopal, earlier today. pic.twitter.com/HfvDGD35bs
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 6, 2024
बचाव ऑपरेशन की रणनीति तैयार
बैठक में इस समय केवल हालत को काबू करने और रेस्क्यू ऑपरेशन पर जोर है। आग को किसी तरह आसपास फैलने से रोका जाए इस पर मंत्रणा हो रही है। बताया जा रहा है कि आसपास के राज्यों से फायर विभाग की गाड़ियों, दो दर्जन डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को हरदा बुला लिया गया है। पूरे जिले में अलर्ट जारी है। सरकारी और निजी अस्पतालों को इसके लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
#WATCH | Harda Collector, Rishi Garg says "An explosion took place in a firecracker factory today morning. A rescue operation is underway. Six deaths have been confirmed and 59 others are injured. The injured are getting treatment in the District Hospital and seriously injured… https://t.co/sVVaIsbOGJ pic.twitter.com/AEX4VJ6rEv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
बचाव ऑपरेशन के लिए सेना से मांगा गया हेलीकॉप्टर
मीडिया को दिए बयान में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। सीएम ने बचाव कार्यों के बारे में आगे बताया कि हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं। इतना ही नहीं सेना से बचाव कार्य और हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए संपर्क किया गया है। सीएम ने बताया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं, तथा 50 और पहुंच रही है। भोपाल इंदौर से बैतूल, होशंगाबाद भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।
Aiims भोपाल में बर्न यूनिट तैयार
हरदा में बड़ी संख्या में लोग आग लगने से झुलस गए हैं। अभी तक 70 से ज्यादा घायलों को निकाला जा चुका है। जानकारी के अनुसार घायलों के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को तैयार किया गया है। इसके अलावा कुछ घायलों के लिए होशंगाबाद में उपचार की व्यवस्था की है।