Madhya Pradesh: राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश में लूट डकैती को अंजाम देने वाले इनामी बदमाश का ग्वालियर में शार्ट एनकाउंटर हुआ है, पुलिस और इंटरस्टेट बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। कैंसर पहाड़ी पर इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में बदमाश पर फायर किए। इसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि, बदमाश की एक गोली से 1 आरक्षक भी घायल हो गया है। घायल आरक्षकों और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कॉन्स्टेबल हुआ घायल
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को बदमाश के यहां पर होने की जानकारी मिली थी। बताया गया कि लूट और डकैती का आरोपी टेकनपुर के रास्ते फूलबाग चौराहे पर हॉस्पिटल में अपनी बहन को देखने के लिए आने वाला था। तभी क्राइम ब्रांच में कॉन्सटेबल जिनेंद्र गुर्जर अपने दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए फूलबाग चौराहे पर पहुंचे। यहां पर बाइक सवार बदमाश को घेरने के दौरान गोलीबारी हो गई, जिसमें एक गोली कॉन्स्टेबल जिनेंद्र को जा लगी। इसके बाद बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कैंसर पहाड़ी की तरफ भाग निकला। दोनों पुलिस कर्मियों ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए कॉन्स्टेबल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें: MP: बागेश्वर धाम में फिर बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक महिला की मौत, 10 घायल
पहाड़ी की तरफ पुलिस की घेराबंदी
इसके बाद एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्णा लालचंदानी ने बदमाश को पकड़ने के लिए डबरा, कंपू, पड़ाव और क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की टीम बनाकर बदमाश की कैंसर पहाड़ी पर घेराबंदी की। पुलिस ने जब बदमाश को कैंसर पहाड़ी पर घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग कर दी। बदमाश की तरफ से फायरिंग होने पर पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। ताबड़तोड़ पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया, लेकिन इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी उदयवीर बाइक लेकर भागने में सफल हो गया।
कई जगह पर लूट को दिया अंजाम
घायल बदमाश को पकड़ने पर पता चला कि यह इंटरस्टेट बदमाश कौशल गुर्जर निवासी पारसेन का रहने वाला है। एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि बदमाश से एक कट्टा बरामद हुआ है। बदमाश ने राजस्थान के अजमेर, उज्जैन के नागदा, दतिया, ग्वालियर और अन्य जिलों में लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम दिया है। अजमेर और नागदा पुलिस ने उस पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। जबकि, पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश से उसके गैंग के साथियों और अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: MP: शहडोल में मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, थाने में घुसा पानी; सामान हुआ जलमग्न