MP Govt Krishak Mitra Scheme: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। प्रदेश में ये योजना का लाभ लोगों के जल्द ही मिलने वाला है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों से फार्म भरवाने का काम शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत किसानों को आधे दाम कर स्थाई कृषि पंप कनेक्शन मिलेगा। सीएम ने बताया कि इस योजना में स्थाई पंप कनेक्शन से जुड़े सभी कामों का विस्तार किया जाएगा।
योजना का लाभ
योजना में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री सहित विस्तार कार्य और इसके देख भाल से लेकर चलाने तक काम विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का भुगतान 50 प्रतिशत सरकार द्वारा और 50 प्रतिशत किसान या फिर कृषक समूह द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM शिवराज चौहान अब 21 सितंबर को आएंगे उज्जैन, 700 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सीएम चौहान का संबोधन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता के साथ-साथ हमारे प्राणदाता भी हैं। अगर किसान खेतों में ना खपें तो हमारा जीवन दो-चार दिन भी नहीं चल सकता। ये किसानों की मेहनत, त्याग और तपस्या ही है जिसने मध्य प्रदेश को कृषि क्षेत्र में देश में नबंर वन राज्य बनाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हमारे शरबती गेहूं, चिन्नोर चावल को पहचाना जा रहा है। 2002-03 में मध्य प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन 159 लाख मैट्रिक टन था, जो आज बढ़कर 619 लाख मैट्रिक टन हो गया है।
किसानों को मिल रही ये सुविधा
सीएम चौहान ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को पर्याप्त बिजली और सिंचाई की व्यवस्था के साथ-साथ 0% ब्याज दर पर कर्जा भी उपलब्ध कवरा रही हैं। वहीं, अगर कहीं बारिश की वजह से किसान भाई को नुकसान हुआ तो आर बिल्कुल भी इसकी चिंता न करें। इस तरह के मामलों का सर्वे कर जल्द ही उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी। हमारी सरकार किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।