Madhya Pradesh News: खरगोन में हादसे की शिकार एक तेल के टैंकर में भीषण आग लग गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को बिस्तान थाना क्षेत्र के अंजनगांव गांव के पास तेल टैंकर हादसे की शिकार हुई। घटना सुबह करीब छह बजे की है और टैंकर इंदौर से खरगोन की ओर जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, अंजनगांव गांव के पास मोड़ पर तेल का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह ने कहा कि जैसे ही टैंकर गांव के पास पलटा, आसपास के ग्रामीण वहां से तेल लेने के लिए मौके पर जमा हो गए। इस दौरान टैंकर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया।
वहीं खरगोन विधायक रवि जोशी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल करीब 15 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है जबकि करीब 10 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से घायलों और मृतक के परिवार को राहत राशि मुहैया कराने की मांग की।
इंदौर से खरगौन जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद के टैंकर के थाना बिस्टान के अंजन गांव के पास पलटने से हुई दुर्घटना में निधन और कई भाई- बहनों एवं बच्चों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
---विज्ञापन---ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 26, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “इंदौर से खरगोन जा रहे एक टैंकर के बिस्तान थाना अंतर्गत अंजनगांव के पास पलट जाने की दुखद खबर मिली, जिसमें कई लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
सीएम ने आगे ट्वीट कर लिखा, “दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए प्रशासन की ओर से समुचित इंतजाम किए गए हैं। मौके पर जिलाधिकारी व एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। मैं लगातार संभागीय आयुक्त व कलेक्टर के संपर्क में हूं।”