Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाराष्ट्र सरकार और वहां के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अहमदनगर का नाम अहिल्या नगर करने के लिए धन्यावाद किया है। महेश्वर में ‘दशहरे’ के मौके पर शस्त्र-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले ने लोकमाता अहिल्या के कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना को जीवन्त कर दिया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि महेश्वर में टेक्सटाइल टूरिज्म विलेज बनाया जाएगा। इसके अलावा महेश्वर में ‘अहिल्या लोक’ बनेगा।
अधर्म पर धर्म की विजय का उत्सव
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के छोला रोड स्थित दशहरा मैदान में आयोजित “दशहरा उत्सव” कार्यक्रम में सहभागिता की।@DrMohanYadav51@minculturemp @TrustsReligious#CMMadhyaPradesh #LokmataAhilyaBai #शस्त्र_पूजा_MP #Bhopal #Dusshera pic.twitter.com/IMfURtHWu1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 12, 2024
---विज्ञापन---
क्षेत्र में विकसित किया जाएगा इंडस्ट्रियल बेल्ट
सीएम मोहन यादव ने कहा कि महेश्वर के युवाओं को रोजगार देने के लिए क्षेत्र में इंडस्ट्रियल बेल्ट विकसित किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में टूरिज्म विलेज और ‘अहिल्या लोक’ भी बनाया जाएगा। इस दौरान सीएम मोहन यदाव ने बताया कि आखिर शस्त्र पूजन के लिए महेश्वर को ही क्यों चुना गया? उन्होंने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या सुशासन और लोक कल्याण का प्रतीक रही हैं। उन्होंने जनता की सुविधाओं से लेकर उनकी इच्छा, आकांक्षाओं के आधार पर सरकार चलाकर सुशासन का उदाहरण पेश किया गया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने अवैध शस्त्र जब्त करने वाले सब इंस्पेक्टर को 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान; युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य में चलेगा स्किल प्रोग्राम
43 निर्माण कार्यों का लोकार्पण
सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में रिमोट से महेश्वर में 83 करोड़ 20 लाख रुपये के 43 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने महेश्वर में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए खरगोन जिला शासन द्वारा तैयार किए गए ‘खरगोन वैभव पुस्तिका’ का विमोचन भी किया। इस मौके पर सरकार की अलग-अलग योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया।