CM Mohan Yadav Welcome Akshay Bam in BJP: मध्य प्रदेश के इंदौर में इस समय अक्षय कांति बम को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग काफी तेज हो गई है। चुनाव के आखिरी पल में कांग्रेस के साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम को लेकर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत किया है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए भी कहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होकर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी ने हमारे साथी मंत्री श्री @KailashOnline जी और…
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 29, 2024
अक्षय बम का सीएम ने किया स्वागत
सीएम मोहन यादव ने अपने आधिकारिक x हैंडल पर पोस्ट करते हुए भाजपा में अक्षय कांति बम का स्वागत किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह राष्ट्रवादी भाजपा परिवार में अक्षय कांति बम का आत्मीय स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा के प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होकर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तुम ‘फुस्सी बम’ निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं’ BJP में शामिल होने पर अक्षय बम पर भड़के केके मिश्रा
इस्तीफा दे कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष
इसके अलावा, एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष जहां से हो, उसी जिले का प्रत्याशी नाम वापस लेता है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस घुटनों पर है, समाजवादी पार्टी भी खजुराहो में घुटनों पर है। कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी में आने का आवेदन दिया है, हम उसे पर विचार कर रहे हैं। यदि वह बीजेपी आना चाहते हैं तो हम उसे ज्वाइन कराएंगे।