---विज्ञापन---

‘तुम ‘फुस्सी बम’ निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं’ BJP में शामिल होने पर अक्षय बम पर भड़के केके मिश्रा

KK Mishra Fire React on Akshay Bomb: कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने अक्षय बम को 'फुस्सी बम' बताया और कहा कि उनसे अच्छी तो वैश्यायें हैं। केके मिश्रा के इस बयान के बाद से इंदौर में राजनीति का पारा और बढ़ गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 29, 2024 14:37
Share :
KK Mishra Fire React on Akshay Bomb

KK Mishra Fire React on Akshay Bomb: मध्य प्रदेश के इंदौर में इस समय अक्षय बम को लेकर सियासी उठापटक काफी तेज हो गई है। दरअसल इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। अब इस मामले पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जिसमें केके मिश्रा ने अक्षय बम को ‘फुस्सी बम’ बताया और कहा कि उनसे अच्छी तो वैश्यायें हैं। केके मिश्रा के इस बयान के बाद से इंदौर में राजनीति का पारा और बढ़ गया है।

अक्षय बम पर भड़के केके मिश्रा 

केके मिश्रा ने अपने अधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अक्षय बम, तुम तो ‘फुस्सी बम’ निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने प्रोफेशन के लिए ईमानदार रहती हैं, कितने में बिके हो? याद रखें, वक्त हमेशा बदलता रहता है, जिस वजह से तुम बिके हो, वह कारण हमेशा क़ायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा। तुम्हें ये विश्वासघात मंहगा पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने आखिरी दिन क्यों बदला पाला? सामने आए ये बड़े कारण

अक्षय की नियत के बारे पहले से पता था

केके मिश्रा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि उन्हें पता था कि अक्षय की कीमत लग चुकी है। मिश्रा ने यह भी बताया कि उन्होंने इसके बारे में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को बताया था। उन्होंने कहा कि आखिरकार उनका अंदाजा सच साबित हुआ। उन्होंने यह भी लिखा कि इसीलिए उन्होंने आज तक अक्षय बम के पक्ष में कुछ नहीं बोला, क्योंकि उन्हें मालूम था कि अक्षय बम की भावनाएं किसी ‘गद्दार’ की तरह हैं। उन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा भी भोंका है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 29, 2024 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें