BJP MLA Riti Pathak Target MP Deputy CM: सीधी में बीजेपी विधायक रीति पाठक ने सार्वजनिक रूप से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की खिंचाई कर दी। उन्होंने मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की खामियां गिनाई। ये कहते हुए कि अस्पताल के विकास के लिए विधायक निधि से मेरे द्वारा जारी हुई 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। चूंकि राजेंद्र शुक्ल डिप्टी होने के साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, जो रीवा से विधायक हैं, तो रीति पाठक ने सीधे शब्दों में ये भी कह दिया कि आप रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास कीजिए।
डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
दरअसल, पहले सांसद रहीं और अब बीजेपी विधायक रीति पाठक सीधी में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान मंच पर राजेंद्र शुक्ल भी बैठे थे। रीति पाठक का कहना है कि सही समय था, स्वास्थ्य मंत्री मौजूद थे।
मैंने अपनी बात रखी, अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है, पूरी व्यवस्था खराब हो चुकी है। इसलिए ध्यान दिलाना जरूरी था। वहीं, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सीधी में जल्द निजी मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। बाकी सरकारी अस्पतालों में जो परेशानियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का तंज
बीजेपी विधायक का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि विधायक की सुनवाई भी नहीं हो रही है, तो आम नागरिकों की क्या हैसियत होगी? सवाल यह भी है कि उप मुख्यमंत्री जैसे ऐसे कितने नेता हैं, जो सिर्फ अपने जिलों में सीमित हो गए हैं और पूरी ताकत से लोकल पॉलिटिक्स इंजॉय कर रहे हैं? सरकार बताए कि 7 करोड़ कहां गए? अगर एक जिले में ऐसा हाल है, तो 55 जिलों का हिसाब भी दें? लूट का यह ‘परिवहन’ कहां तक, कब तक ?
प्रदेशवासियों,
इस वीडियो को गौर से देखें/सुनें! यदि भाजपा सरकार में @BJP4MP विधायक की सुनवाई भी नहीं हो रही है, तो आम नागरिकों की क्या हैसियत होगी?सवाल यह भी है कि उप मुख्यमंत्री जैसे ऐसे कितने नेता हैं, जो सिर्फ अपने जिलों में सीमित हो गए हैं और पूरी ताकत से लोकल पॉलिटिक्स… pic.twitter.com/DnCE40S5sZ
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 20, 2025
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया हमला
तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अपनी ही सरकार से पीड़ित हैं भाजपा के विधायक। जिस सरकार में अपनी ही पार्टी के विधायकों की बात नहीं सुनी जाती हो, वहां जनता की आवाज भले ही सरकार के कान तक कैसे पहुंचेगी।
अपनी ही सरकार से पीड़ित हैं भाजपा के विधायक !!!
जिस सरकार में अपनी ही पार्टी के विधायकों की बात नहीं सुनी जाती हो, वहां जनता की आवाज भला सरकार के कान तक कैसे पहुंचेगी!
सीधी की विधायक रीति पाठक ने उपमुख्यमंत्री @rshuklabjp के सामने मंच पर उनके पत्रों का जवाब नहीं देने का आरोप… pic.twitter.com/lh0xVuPEhx
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 20, 2025
राजेंद्र शुक्ला को किसी बीजेपी विधायक ने ऐसे पहली बार नहीं घेरा है बल्कि हाल ही में पूर्व गृह मंत्री और खुरई से बीजेपी विधायक भूपेश सिंह ने भी सागर में जिला योजना समिति की बैठक में कहा था कि कुछ लोग मेरी काल की सीडीआर निकाल रहे हैं, वो भी बिना पुलिस की अनुमति के, जिसकी जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- MP: इस धार्मिक नगरी में होगी मोहन यादव की अगली कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लिए जाएंगे बड़े फैसले