Madhya Pradesh Ram Mandir K. Parasaran: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम मोहन यादव के साथ 7550 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया। ऐसे में मध्य प्रदेश के भाजपा लीगल सेल ने प्रधानमंत्री मोदी से राम मंदिर के वकील के. परासरण को अगला राष्ट्रपति बनाने की मांग की है। इसके लिए सेल ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भेजा है। यह मांग प्रदेश में भाजपा के विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने की है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा झाबुआ जिले से प्रदेश को ₹7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात #TribalsWithModi https://t.co/82BmtNornx
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2024
वकील को मिल चुके कई राष्ट्रीय सम्मान
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा यह ज्ञापन भोपाल कलेक्टर के जरिए भेजा गया है। ज्ञापन के मुताबिक के. परासरण को राष्ट्रपति बनाने पर राम भक्तों को खुशी होगी। बता दें कि, के. परासरण सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भगवान श्रीराम का केस लड़ा था। के. परासरण को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था। इसके अलावा मनमोहन सरकार ने भी के. परासरण को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा था। वहीं साल 2019 में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी परासरण को मोस्ट एमिनेंट सीनियर सिटीजन अवॉर्ड दिया था। के. परासरण का जन्म 1927 में तमिलनाडु के श्रीरंगम में हुआ था।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, दीवार पर कमल बनाया, लिखा- एक बार फिर मोदी सरकार
क्या है ज्ञापन में?
ज्ञापन में भाजपा के लीगल सेल ने लिखा है कि प्रभु श्रीराम के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण अपनी वृद्धावस्था में हैं। उन्होंने श्रीराम मंदिर का केस मन लगाकर आखिर तक लड़ा है। ऐसे में हम चाहते है कि के. परासरण को अगला राष्ट्रपति बना जाए। अधिवक्ता वर्ग ने हमेशा भाजपा का विशेष सहयोग किया है, सरकार बनने के बाद सरकार के सभी विभागों एवं मंत्रीमंडल में भी अधिवक्ता वर्ग को विशेष स्थान देकर सम्मान दिया है।