---विज्ञापन---

कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट; MP में दिखा मौसम का दोहरा रूप, छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान

Madhya Pradesh and Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक में भीषण गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ते ही जा रही है। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश के में मौसम का दोहरा रूप देखने को मिला। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया, वहीं कुछ जगहों के लिए भारी बारिश का अलर्ड जारी किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: May 24, 2024 11:07
Share :
Madhya Pradesh and Chhattisgarh Weather Update

Madhya Pradesh and Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक में भीषण गर्मी ने लगातार कहर बरसा रही है। मध्य प्रदेश में आए दिन गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है। भीषण गर्मी के साथ-साथ लू ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। बीते दिन मध्य प्रदेश का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा हुआ था। वहीं छत्तीसगढ़ का तापमान 42 डिग्री के पार था। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 24 मई, 2024 को कुछ जिलों का तापमान पहले से ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं जिलों के लिए विभाग ने भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।

विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। विभाग ने शुक्रवार छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, बालाघाट और सिवनी में आंधी के साथ बारिश अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश के राजगढ़, बड़वानी, अशोकनगर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, धार और रतलाम के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

---विज्ञापन---

प्रदेश के सबसे गर्म शहर

गुना में 46.6 डिग्री
राजगढ़ 46.3 डिग्री
नीमच में 46.1 डिग्री
रतलाम में 45.8 डिग्री
बड़वानी में 45.7 डिग्री
शाजापुर में 45.2 डिग्री
खंडवा में 45.1 डिग्री
उज्जैन में 45 डिग्री
भोपाल में 44.4 डिग्री
इंदौर में 44.5 डिग्री
सिहोर में 44.7 डिग्री
धार में 44.6 डिग्री
देवास में 44.1 डिग्री
निवाड़ी में 44.1 डिग्री
दमोह में 44 डिग्री
शिवपुरी में 44 डिग्री
टीकमगढ़ में 44 डिग्री
सागर में 43.7 डिग्री
अशोकनगर में 43.4 डिग्री
छतरपुर में 43.4 डिग्री
नरसिंहपुर में 43.2 डिग्री
शिवपुरी में 43.1 डिग्री

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान

वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक प्रदेश का तापमान स्थिर रहेगा। इसके बाद प्रदेश का तापमान बढ़ सकता है। अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस समय प्रदेश का सबसे गर्म जिला दुर्ग है, जिसका तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 20 डिग्री तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे गर्म शहर है।

---विज्ञापन---

प्रदेश के सबसे गर्म शहर

राजधानी रायपुर में 40 डिग्री
बिलासपुर में 41 डिग्री
जगदलपुर में 37.4 डिग्री
दुर्ग में 42.6 डिग्री
राजनांदगांव में 41.3 डिग्री

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 24, 2024 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें