---विज्ञापन---

Kuno National Park: ‘जोखिम भरे पुनर्वास में चीतों की मौत अपेक्षित थी…’, दक्षिण अफ्रीका ने कूनो टाइगर प्रोजेक्ट का किया बचाव

Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में हुई दो चीतों की मौत को सामान्य बताया है। वानिकी, मत्स्य पालन और पर्यावरण विभाग (DFFE) ने कहा कि कूनो में दो चीतों की मौत टाइगर प्रोजेक्ट के लिए अपेक्षित मृत्युदर से भीतर है। जोखिम भरे पुनर्वास में यह होना सामान्य बात […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 28, 2023 17:43
Share :
Kuno National Park, Madhya Pradesh, South Africa DFFE, Cheetah Deaths, Tiger Project
Kuno National Park

Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में हुई दो चीतों की मौत को सामान्य बताया है। वानिकी, मत्स्य पालन और पर्यावरण विभाग (DFFE) ने कहा कि कूनो में दो चीतों की मौत टाइगर प्रोजेक्ट के लिए अपेक्षित मृत्युदर से भीतर है। जोखिम भरे पुनर्वास में यह होना सामान्य बात है।

डीएफएफई ने यह भी कहा कि बड़े मांसाहार जानवरों को फिर से बसाने का प्रोजेक्ट बेहद जटिल होता है। कई तरह के जोखिम होते हैं। जैसे-जैसे चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा, उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों को काबू में रखना मुश्किल होता जाएगा। अभी तक अटॉप्सी रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमार्टम के दौरान भी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि चीतों में किसी तरह का कोई संक्रमण हुआ है और अन्य चीतों को किसी तरह का खतरा है।

---विज्ञापन---

अफ्रीका में भी हुई थी चीतों की मौत

विभाग ने कहा कि 11 दक्षिण अफ्रीकी चीते बड़े बाड़ों में हैं। उन पर दिन में दो बार कड़ी निगरानी रखी जाती है। चूंकि वे जंगली चीते हैं, इसलिए उनके व्यवहार, चाल-चलन और शरीर की स्थिति का दूर से मूल्यांकन किया जाना चाहिए, ताकि उनके स्वास्थ्य की स्थिति की सटीक जानकारी मिल सके। अगले दो महीने में ये चीते खुले जंगल में छोड़ दिए जाएंगे। कुनो में तेंदुए, भेड़िये, भालू और हाइना समेत कई जीव हैं।

अफ्रीका में भी जब चीतों को बसाया गया था तो खुले जंगल में छोड़ने के एक साल के भीतर कई चीते मारे गए थे। कई चीते कूनो नेशनल पार्क की सीमाओं से बाहर निकल जाएंगे। फिर उन्हें पकड़ा जाएगा तो वे तनाव में रहेंगे। एक बार चीतों को सीमा की पहचान हो जाए तो स्थिरता आ जाएगी।

---विज्ञापन---

इन दो चीतों की हुई मौत

23 अप्रैल: दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए गए छह वर्षीय चीते उदय की 23 अप्रैल को मौत हो गई थी।

27 अप्रैल: नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीतों में से पांच वर्षीय साशा की 27 अप्रैल को मौत हुई थी। उसकी किडनी फेल हो गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर किया था गिफ्ट

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था। इनमें पांच मादा और तीन नर चीते लाए गए थे। इसके बाद 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में साउथ अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए थे।

यह भी पढ़ें: Palghar Lynching Case: सीबीआई जांच को मिली हरी झंडी, तीन साल पहले पालघर में हुई थी दो साधुओं की हत्या

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 28, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें