MP Politics: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़ा फैसला करते हुए टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। जिससे एक बार फिर सियासत में इस फॉर्मूले पर चर्चा शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में भले ही डिप्टी सीएम का फॉर्मूला कांग्रेस ने लागू किया है। लेकिन इस फॉर्मूले की चर्चा मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में भी हो रही है। जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है।
हमारे यहां ऐसी कोई संभावना नहीं
मंत्री ओपीएस भदौरिया से जब मध्य प्रदेश में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी में ऐसी कोई संभावना नहीं है, क्योंकि हमारी पार्टी का शासन भी अच्छा है संगठन भी अच्छा है। हम सब मिलकर बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी में ऐसे किसी फॉर्मूले की संभावना नहीं है।’
टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने परेशान किया
वहीं छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को मंत्री बनाए जाने पर ओपीएस भदौरिया ने कहा कि ‘टीएस सिंह जैसा सहनशील व्यक्तित्व असंभव है, पूरे 4 साल 7 महीने उस इंसान को परेशान किया गया। उनसे विभाग छीने गए उनका अपमान किया गया। लेकिन आज उनको डिप्टी सीएम बना कर कांग्रेस संतुष्ट करने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब इससे कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला है।’
बता दें कि शिवराज सरकार में मंत्री राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भिंड जिले की मेहंगाव सीट से विधायक हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जहां वह उपचुनाव में फिर से बीजेपी के टिकट पर मेहगांव सीट से विधायक चुने गए थे।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ऐसा कोई फैसला ले सकती है। हालांकि इस बात को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।