---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

UPI पेमेंट फेल होने पर यात्री को पीटने वाले वेंडर की पहचान, जबलपुर रेलवे ने लिया कड़ा एक्शन

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ग्राहक का यूपीआई पेमेंट पफेल होने पर समोसे बेचने वाले को इतना गुस्सा आया कि उसने यात्री के साथ मारपीट कर दी. बताया गया है कि इस दौरान दुकानदार ने यात्री से घड़ी तक छीन ली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 19, 2025 17:29
Jabalpur News, Jabalpur Police, Jabalpur Railway Station, RPF, Vendor, UPI Payment, जबलपुर न्यूज, जबलपुर पुलिस, जबलपुर रेलवे स्टेशन, आरपीएफ, वेंडर, यूपीआई पेमेंट
स्टेशन

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ग्राहक का यूपीआई पेमेंट पफेल होने पर समोसे बेचने वाले को इतना गुस्सा आया कि उसने यात्री के साथ मारपीट कर दी. बताया गया है कि इस दौरान दुकानदार ने यात्री से घड़ी तक छीन ली. वहीं इस घटना को किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले के सामने आने के बाद जबलपुर RPF ने आरोपी समोसा वेंडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो आया सामने

जानकारी के अनुसार, यह मामला पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के जबलपुर स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन का है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर एक यात्री ने एक समोसा वेंडर से समोसा लिया था. इस दौरान यात्री ने उसका पेमेंट करने के लिए यूपीआई का प्रयोग किया, मगर यूपीआई की पेमेंट फेल हो गई. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रेल यात्री वेंडर से समोसा लेते और UPI से पेमेंट करता हुआ नजर आता है. UPI पेमेंट के फेल होने के साथ ही यात्री की ट्रेन चल लगती है और वह गाड़ी की ओर जाने की कोशिश करता है. इसी दौरान समोसा वेंडर ने ट्रेन की ओर जाने पर यात्री का कॉलर पकड़ खींचने लगता है.

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

इस दौरान वेंडर यात्री के साथ अभद्रता करते हुए समोसे के बदले घड़ी उतरवाता नजर आ रहा है. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के समय किसी ने मामले की वीडिया बना ली. जिसके बाद वीडियो सामने आने पर रेल महकमा हरकत में आया. इस मामले में जबलपुर के DRM ने ट्वीट करके समोसा बेचने वाले वेंडर की शिनाख्त करने और कार्रवाई की जानकारी दी. वहीं मामले के सामने आने के बाद जबलपुर RPF ने आरोपी समोसा वेंडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आरोपी वेंडर का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 19, 2025 04:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.