---विज्ञापन---

MP में हादसा, ऑटो पर पलटा ट्रक, सड़क पर बिछीं लाशें, 3 महिलाओं समेत 7 की गई जान

MP Jabalpur Accident : एमपी के जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आइए जानते हैं कि कैसे हुई ये दुर्घटना?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 18, 2024 19:23
Share :
MP-accident
मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा।

Madhya Pradesh Jabalpur Accident : मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर में बुधवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक अचानक से लोगों से भरे ऑटो पर पलट गया, जिससे सड़क पर लाशें बिछ गईं और इस दुर्घटना में 3 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर लंबा जाम लगा दिया।

यह दुर्घटना जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में स्थित सिहोरा-मझगवां रोड पर हुई। एक ऑटो सवारियों को भरके जबलपुर की ओर से आ रहा था। रास्ते में पहले ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई। इसके बाद लोगों से भरे ऑटो पर ट्रक पलट गया, जिससे चीफ-पुकार मच गई। सड़क पर लाशें बिखरी हुई थीं, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया। परिजन अपनों से लिपटकर रो रहे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : मध्य प्रदेश की लोक अदालत में बिजली से जुड़े 26 हजार से अधिक मामलों में मिली छूट

हादसे में 7 की मौत, 10 घायल

---विज्ञापन---

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सिहोरा के नजदीकी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया। सड़क हादसे में मरने वालों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक पास के ही प्रतापपुर के रहने वाले थे। इस हादसे से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

यह भी पढे़ं : ईश्वर भील कौन? जिसपर 20 से अधिक रेप, हत्याएं, एमपी से लेकर गोवा तक कई कांड

CM ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की

हादसे की जानकारी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल संभाला। पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और सड़क दुर्घटना निधि से 15-15 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। वहीं, विधायक निधि से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये तात्कालिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे और संबल योजना की स्थिति में 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि अलग से दी जाएगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Sep 18, 2024 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें