---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

इंदौर में बड़ा हादसा, कांग्रेस नेता की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे प्रवेश अग्रवाल

Indore Cnogress Leader Parvesh Aggarwal death: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की घर में लगी आग में मौत हो गई. दम घुटने पर बेटियों समेत प्रवेश अग्रवाल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां डाक्टरों ने प्रवेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 23, 2025 11:52
congress leader Parvesh Aggarwal death

senior congress leader Parvesh Aggarwal death: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मकान में लगी आग में मौत हो गई, जबकि प्रवेश अग्रवाल की 14 साल की बेटी सौम्या और 12 साल की मायरा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा, इंदौर में तब हुआ, जब प्रवेश अग्रवाल के मकान में अचानक आग लग गई. पूरा परिवार आग में फंसा. तीन लोगों को दम घुटने से गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया था. प्रवेश अग्रवाल की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे प्रवेश

गौरतलब है कि प्रवेश अग्रवाल सौम्या मोटर्स के नाम से कई कार शोरूम के मालिक थे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी बताए जाते थे. प्रवेश अग्रवाल ने नर्मदा युवा सेना बनाई थी. सूत्रों के मुताबिक किचन में आग लगी थी, गार्ड भी मौजूद थे पर कोई मदद करने नहीं पहुंचा. लसुड़िया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रवेश अग्रवाल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

---विज्ञापन---

मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट में हाईराइज बिल्डिंग में आग

मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट स्थित जेएनएस बिज़नेस सेंटर (JNS Business Center) में गुरुवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई. घटना की जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) को सुबह 10:51 बजे प्राप्त हुई. जानकारी के अनुसार आग एस. वी. रोड स्थित बेहरामपाड़ा, गांधी स्कूल के पास स्थित इस ऊंची इमारत में लगी. आग लगते ही परिसर में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसे लेवल-II (Level-2) कॉल घोषित किया.

मौके पर पहुंची कई एजेंसियां

घटनास्थल पर MFB की कई गाड़ियाँ, स्थानीय पुलिस, 108 एम्बुलेंस, PWD टीम, BMC के वार्ड कर्मचारी और बिजली वितरण कंपनी का स्टाफ तत्काल पहुंचा. राहत और बचाव कार्य जारी है. अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और फायर ब्रिगेड ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. BMC और फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. आग लगने के कारण और नुकसान के आकलन की जांच जारी है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 23, 2025 11:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.