Indore Couple Case Latest Update: मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस में ताजा अपडेट सामने आया है। हत्यारोपी सोनम और वारदात में उसका साथ देने वाले चारों आरोपियों को लेकर नई जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम और राजा के परिवार वाले ज्योतिषियों और पंडितों पर काफी भरोसा करते हैं। यह बात सोनम भी बहुत अच्छे से जानती थी। सोनम को मंगल दोष था और राजा रघुवंशी को भी मंगल दोष था। सोनम को पता था कि मंगल दोष का निवारण अगर सही तरीके से नहीं होता है तो पति को कष्ट होगा या फिर असमय मृत्यु जैसी घटनाएं होती हैं।
यह भी पढ़ें:Indore Couple Case Update: ‘मेरा भाई निर्दोष है’, राजा रघुवंशी के हत्यारोपी राज कुशवाहा की बहन का बड़ा बयान
हत्या को हादसा बताने की साजिश थी
इसलिए सोनम ने अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए राजा की हत्या की साजिश रची। उसकी प्लानिंग थी कि मंगल दोष के कारण राजा की मौत होने का बहाना वह बना देगी। विधवा हो जाएगी तो परिजन उसकी दूसरी शादी कराएंगे। इसका फायदा उठाकर वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से शादी कर लेगी। इस शादी पर परिवार को ऐतराज भी नहीं होगा, लेकिन सोनम को अंदाजा नहीं था कि यह मामला इतना हाई प्रोफाइल हो जाएगा। प्लानिंग के तहत राजा की हत्या को गहरी खाई में गिरकर हादसा बताकर परिवार वालों को सूचना देने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस की जांच तेज हो गई। पुलिस को वारदात में इस्तेमाल हथियार मिल गया।
यह भी पढ़ें:Exclusive: राजा रघुवंशी केस में पकड़े सातों हमलावरों की हुई पहचान, सोनम का प्रेमी भी शामिल
सास को झूठ बोला कि व्रत रखा था
सूत्रों के अनुसार, पापों से मुक्ति पाने के लिए सोनम ने एकादशी का व्रत रखा था। जिस दिन पति राजा रघुवंशी की हत्या की, उस दिन 23 मई को सोनम रघुवंशी ने अपनी सास को कॉल करके कहा था कि मम्मी आज मेरा एकादशी का उपवास है। कुछ खाया नहीं, जबकि सोनम ने उस दिन होम स्टे में भरपेट खाना खाया था। इसकी पुष्टि होम स्टे के संचालक ने की है। संचालक ने पुलिस को बताया कि सोनम उस दिन अकेली वापस लौटी थी। बढ़िया खाना खाया था। 24 मई की सुबह करीब 5.30 बजे होम स्टे से निकल भी गई थी।
यह भी पढ़ें:शिलांग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी? 3 राज्यों की पुलिस को ऐसे मिली सफलता
सोनम ने दी थी आरोपियों को लोकेशन
सूत्र बताते हैं कि सोनम और राजा रघुवंशी होमस्टे में रुके थे। उससे कुछ ही दूरी पर एक दूसरी जगह पर तीनों आरोपी आकाश, विशाल और आनंद ने डेरा जमाया था। होमस्टे से जब सोनम और राजा निकले तो तीनों आरोपी भी उनके पीछे लोकेशन ट्रेस करके जाते रहे। सोनम लगातार उन्हें अपनी लोकेशन देती रही। सूत्र बताते हैं कि जिस वक्त राजा रघुवंशी की हत्या हुई, उस वक्त सोनम पास में ही खड़ी थी। राजा रघुवंशी के पीछे से वार करने वाला विशाल था। दूसरा वार आकाश राजपूत ने किया था।
यह भी पढ़ें:कौन हैं राजा-सोनम के वो 3 राजदार? जो मेघालय से गिरफ्तार, CM संगमा के ट्वीट से पलटा केस
लगातार राज के संपर्क में थी सोनम
आनंद एक स्कूटर पर सड़क पर खड़ा था, यह देखने के लिए कि कोई उस जगह से निकल तो नहीं रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी और सोनम अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हो गए थे। तीनों आरोपी ट्रेन पकड़ कर अगले दिन इंदौर पहुंच गए और सोनम वहां से लोकेशन बदलते हुए अपने फोन को तोड़कर घूमती रही। इस दौरान वह राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में रही, लेकिन इस संपर्क को बनाने के लिए किसी और व्यक्ति ने दोनों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान किया।