---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

ढाबे में चल रहे मिलावटी पेट्रोल-डीजल के गोरखधंधे का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के चंबल अंचल में नकली दूध, पनीर, घी, मावा के बाद अब मिलावटी पेट्रोल-डीजल भी पकड़ा जाने लगा है। ग्वालियर के आसपास हाईवे पर बने ढाबों पर केरोसिन मिलाकर पेट्रोल-डीजल बेचने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने घाटीगांव क्षेत्र स्थित ढाबों से सवा 2 लाख रुपए का पेट्रोल-डीजल पकड़ा है। जानकारी […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Oct 30, 2022 10:30
gwl petrol

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के चंबल अंचल में नकली दूध, पनीर, घी, मावा के बाद अब मिलावटी पेट्रोल-डीजल भी पकड़ा जाने लगा है। ग्वालियर के आसपास हाईवे पर बने ढाबों पर केरोसिन मिलाकर पेट्रोल-डीजल बेचने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने घाटीगांव क्षेत्र स्थित ढाबों से सवा 2 लाख रुपए का पेट्रोल-डीजल पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी इसे हाईवे से गुजरने वाले ट्रकों से चोरी कर या सस्ते में खरीद लेते हैं। इसके बाद आसपास के इलाकों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा कीमत से 10 से ₹15 कम में किसानों सहित अन्य लोगों को बेचते थे। क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली जिसके बाद एएसपी क्राइम राजेश डंडौतिया ने टीम गठित कर दी।

---विज्ञापन---

मुखबिर के बताए स्थान थाना मोहना के ग्राम दौरार के पास न्यू यूपी-उत्तराखंड ढाबा शिवहरे की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को 7 ड्रम पेट्रोल से भरे हुए मिले। इसमें लगभग 1500 लीटर पेट्रोल और आधा ड्रम डीजल 150 लीटर मिला। टीम ने थाना घाटीगांव में वर्मा होटल रेहट में दबिश दी तो 8 ड्रम में करीब 510 लीटर डीजल और 2 केन में 28 लीटर पेट्रोल के अलावा 15 लीटर केरोसिन मिला। मामले में ढाबा मालिक समेत दो को हिरासत में लिया गया है। वहीं चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 30, 2022 10:30 AM

संबंधित खबरें