MP News: एमपी के रीवा में एक पिता ने अपनी बेटी के स्कूल पहुंचकर टीचर की अगुंली चबा गया। इससे टीचर की अंगुली का एक हिस्सा फर्श पर गिर गया। व्यक्ति ने बताया कि टीचर ने स्कूल में बच्ची की पिटाई की थी और स्कूल परिसर की सफाई कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां उसे जेल भेज दिया।
घटना शुक्रवार की है। आरोपी जगन्नाथ साहू की बेटी रीवा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार को टीचर ने उसका होमवर्क अधुरा होने पर उसकी पिटाई की और स्कूल परिसर की सफाई कराई। इसके बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसने यह सारी कहानी घर पर बताई। इस पर बच्ची का पिता जगन्नाथ साहू गुस्से में स्कूल आया। टीचर महेंद्र सिंह से बहस करने लगा। इस दौरान वह महेंद्र सिंह की अगुंली का एक हिस्सा चबा गया। इसके बाद अंगुली का हिस्सा अलग होकर जमीन पर गिर गया।
कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा
इस पर टीचर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। शिकायत में कहा कि साहू अक्सर विद्यालय में आकर हंगामा करता था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर बच्ची के परिवार की ओर से मामला दर्ज करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।