---विज्ञापन---

MP में चुनाव आयोग ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारियां, राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

MP News: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की जानकारी ली। इसके अलावा बैठक में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 23, 2023 12:46
Share :
mp election commission
mp election commission

MP News: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की जानकारी ली। इसके अलावा बैठक में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।

2 अगस्त से शुरू होगा मतदाता सूची का काम

निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि 2 अगस्त को प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा, जहां 2 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इतना ही नहीं अगस्त में शनिवार, रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे और बीएलओ घर-घर जाएंगे। ताकि मतदाता सूची में कोई छूट ना जाए।

---विज्ञापन---

4 अक्टूबर को होगा अंतिम प्रकाशन

4 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा। वहीं राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में बीजेपी, कांग्रेस ,आप और बसपा के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। जिसमें निर्वाचन आयोग ने युवाओं का नाम जुड़वाने में राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की है। इसके अलावा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ भी समीक्षा की गई।

खास बात यह है कि इस बार कुछ नियम भी बनाए गए हैं। जिनमें एक परिवार का नाम एक ही मतदान केंद्र पर होने के निर्देश भी दिए गए हैं। जबकि 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर कोई मतदान केंद्र न होने की बात भी कही गई है। वहीं एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता न होने और मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि अक्टूबर तक निर्वाचन आयोग सभी तैयारियां पूरी कर लेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Jun 23, 2023 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें