Dhirendra Krishna Shastri Ki Parchi By PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखी। शिलापूजन समारोह से पहले पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और उनकी मां से भेंट की। धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से बताया कि पीएम मोदी और उनकी मां के बीच क्या बात हुई।
धीरेंद्र शास्त्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि आप भले हमारी बारात में मत आएं, लेकिन समय मिल जाए तो उद्घाटन में जरूर आइएगा। उन्होंने आगे कहा कि अभी जब पीएम मोदी हमारी माताजी मिल रहे थे, तब उन्होंने कहा कि हम माताजी आपकी पर्ची खोल रहे हैं। अब आपके मन में चल रहा है कि आपके बेटे की शादी हो जाए।
यह भी पढ़ें : ‘बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन का मिलेगा आशीर्वाद’, कैंसर अस्पताल के शिलान्यास पर क्या बोले PM मोदी?
#WATCH | | Chhattarpur, Madhya Pradesh | Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, “…A ward in this hospital (Bageshwar Dham Medical and Science Research Institute for Cancer) will be named after PM Modi’s mother’s name…” https://t.co/dU6oMJPY6G pic.twitter.com/ssS8pED0ub
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 23, 2025
एक वार्ड का नाम पीएम मोदी की मां के नाम रखा जाएगा : धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीएम मोदी मेरी माताजी के लिए शॉल लेकर आए। उन्होंने कहा कि आपका भाव मेरी माताजी के प्रति देखकर मैंने यह संकल्प लिया कि इस अस्पताल के एक वार्ड का नाम पीएम मोदी की मां के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि आप स्वस्थ रहें, आप ऐसे ही सत्ता में रहें, ताकि भारत ऐसे ही विकास करता रहे।
यह भी पढ़ें : ’21 मिलियन डॉलर कहां गए?’, डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम स्थित बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम स्थित बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे।